Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

दसवीं राज्य बोर्ड की परीक्षा होगी: कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राज्य बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2021 18:24 IST
Tenth state board exam will be held Government of Karnataka- India TV Hindi
Image Source : FILE Tenth state board exam will be held Government of Karnataka

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राज्य बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जबकि 12वीं की परीक्षा को टाल दिया जिसके बाद राज्य सरकार का यह बयान आया है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा 21 जून से होगी।’’

बयान में कहा गया है कि सीबीएसई की तरह अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है कि हालांकि भविष्य में स्थिति के मद्देनजर उचित फैसला लिया जायेगा। कर्नाटक उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने 10वीं कक्षा की परीक्षा पिछले साल सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित की थी। लेकिन अन्य राज्यों ने सभी छात्रों को पदोन्नति देने का विकल्प चुना था। राज्य सरकार ने परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के पहुंचने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की थी। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement