Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. क्या सभी परीक्षाएं हुईं रद्द? UGC ने किया क्लियर, पढ़ें डिटेल

क्या सभी परीक्षाएं हुईं रद्द? UGC ने किया क्लियर, पढ़ें डिटेल

यूजीसी के नाम से एक नोटिस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध की स्थिति' के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूजीसी ने एक्स पर इसे क्लियर करल

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 09, 2025 08:38 am IST, Updated : May 09, 2025 09:03 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

सोशल मीडिया पर यूजीसी के नाम एक नोटिस बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि 'युद्ध की स्थिति' के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है। हालांकि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नोटिस को फर्जी बताया है। इसको लेकर UGC ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों को चेतावनी जारी की है। यूजीसी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकाकी साझा की। 

एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से यूजीसी ने स्पष्ट किया कि उसके नाम से एक मनगढ़ंत नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध की स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है। परीक्षा निकाय ने छात्रों को केवल यूजीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों और वेबसाइट पर भरोसा करने की सलाह दी है। इसके अलावा, यूजीसी ने चेतावनी दी कि गलत सूचना फैलाना एक दंडनीय अपराध है और सभी से झूठी सूचनाओं के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।

यह स्पष्टीकरण भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सोशल मीडिया पर फैल रही युद्ध संबंधी अफवाहों और गलत सूचनाओं की लहर के जवाब में आया है। हालांकि, कुछ एहतियाती बंदियां हुई हैं, जैसे कि कश्मीर विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं लेकिन देश भर में कोई परीक्षा रद्द नहीं हुई है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) झूठे दावों को सक्रिय रूप से संबोधित कर रहा है और UGC ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी पुष्ट घोषणाएं आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नियोजित परीक्षाओं की तैयारी मूल समय सारिणी के अनुसार करते रहें जब तक कि उन्हें आधिकारिक सूचना न मिल जाए

ये भी पढ़ें- ICAI CA मई 2025 की परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement