Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEECUP 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

JEECUP 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, जेईईसीयूपी 2024 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 4 मार्च को समाप्त कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 03, 2024 18:15 IST, Updated : Mar 03, 2024 18:15 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

JEECUP 2024:  जेईईसीयूपी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, जेईईसीयूपी 2024 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 4 मार्च को समाप्त कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic पर जाकर अप्लाई कर दें। बता दें कि इसके लिए पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण ईडीएन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • फिर अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। 

Direct link- https://jeecup.admissions.nic.in/

आवेदन शुल्क 

जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है और एससी/एसटी के लिए 200 रुपये है। भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कब जारी होगा परिणाम 

बता दें कि जेईईसीयूपी की तरफ से 16 से 22 मार्च तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 को उपलब्ध होगा। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा हो जाने के बाद उत्तर कुंजी 27 मार्च को जारी की जाएगी और आपत्ति विंडो 30 मार्च को बंद हो जाएगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के परिणाम 8 अप्रैल 2024 को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं अनंत अंबानी?

भारी बर्फबारी भी नहीं डिगा सकी स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला, घर-घर जाकर पिला रहे पोलियो ड्रॉप

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement