Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

BIS Recruitment 2023: कंसल्टेंट पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन

BIS Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस ने सलाहकार पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 01, 2024 6:15 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BIS Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस ने कांट्रेक्ट बेसिस पर सलाहकार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

वैकेंसी डिटेल 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 107 पदों को भरेगा।

रिक्ति विवरण

  • आयुष विभाग: 4 पद
  • सिविल इंजीनियरिंग विभाग: 15 पद
  • रसायन विभाग: 6 पद
  • इलेक्ट्रोटेक्निकल विभाग: 6 पद
  • खाद्य एवं कृषि विभाग: 6 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: 3 पद
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग: 7 पद
  • चिकित्सा उपकरण और अस्पताल योजना विभाग: 2 पद
  • मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग: 9 पद
  • प्रबंधन और सिस्टम विभाग: 5 पद
  • पेट्रोलियम कोयला और संबंधित उत्पाद विभाग: 5 पद
  • उत्पादन और सामान्य इंजीनियरिंग विभाग: 10 पद
  • सेवा क्षेत्र विभाग: 8 पद
  • परिवहन इंजीनियरिंग विभाग: 7 पद
  • कपड़ा विभाग: 8 पद
  • जल संसाधन विभाग: 6 पद

चयन प्रक्रिया

प्राप्त सभी आवेदनों की जांच की जाएगी और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव और आवेदन पत्र में दिए गए अन्य विवरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। केवल योग्यता पूरी करने या शॉर्टलिस्ट करने से मानकीकरण गतिविधियों के लिए सलाहकार के रूप में नियुक्त होने का कोई अधिकार नहीं मिल जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन, साक्षात्कार आदि के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदक को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें- OSSSC CRE Recruitment 2023: शुरू हुए आवेदन, 2800 से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी; जानें सेलेक्शन प्रोसेस

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement