Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज खत्म हो रही नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की रजिस्ट्रेशन, कब होगी परीक्षा?

आज खत्म हो रही नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की रजिस्ट्रेशन, कब होगी परीक्षा?

नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे को कक्षा 6 में पढ़ाना है तो आखिरी मौका है, आज नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की रजिस्ट्रेशन डेट खत्म हो रही है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 07, 2024 9:49 IST, Updated : Oct 07, 2024 9:49 IST
नवोदय विद्यालय- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नवोदय विद्यालय

अपने बच्चे का नाम नवोदय विद्यालय में लिखवाना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से जानें न पाए। आज नवोदय विद्यालय अपने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने जा रहा है। ऐसे में जो अभिभावक अभी तक अपने बच्चे के लिए यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर JNVST एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) एकेडमिक सेशनल 2025-26 के लिए स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 12 और 18 अप्रैल को आयोजित करेगी। परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ तीन खंड शामिल होंगे।

कौन भर सकता है आवेदन फॉर्म?

पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी जिले में कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र केवल उसी जिले में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2023 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

JNVST 2025 Registration: क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स?

छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय नीचे दिए गए डाक्यूमेंट जमा करने होंगे:

तय फॉर्मेट में उम्मीदवार का डिटेल बताते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र

फोटो
माता-पिता के हस्ताक्षर
अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार/निवास प्रमाण पत्र।

कैसे भरें JNVST 2025 एप्लीकेशन फॉर्म?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseitmsrcil.gov.in पर जाएं। 
फिर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें
अब उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां उम्मीदवार जानकारी के अंतर्गत, जरूरी डिटेल भरें।
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर जरूरी डाक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अंत में फॉर्म को सेव करें, पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

अब DU से ले सकते हैं 1 ही साल में एक साथ 2-2 डिग्रियां, यहां जानें कैसे और क्या हैं इसके नियम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement