Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज हो रहा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे अपना स्कोर

महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज हो रहा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे अपना स्कोर

महाराष्ट्र बोर्ड आज कक्षा 10 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जो छात्र इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 27, 2024 6:00 IST, Updated : May 27, 2024 6:00 IST
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज हो रहे जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज हो रहे जारी

महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी MSBSHSE आज, 27 मई को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। जो छात्र एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे जारी होने पर, एमएएच रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। वहीं, इन दो वेबसाइटों के अलावा, परिणाम msbshse.co.in sscresult.mkcl.org और DigiLocker ऐप (results.digilocker.gov.in) पर भी उपलब्ध होंगे।

रिजल्ट देखने के लिए करना होगा ये काम

नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और अपनी मां का नाम दर्ज करना होगा। रिजल्ट के साथ, MSBSHSE अन्य डिटेल भी शेयर करेगा जैसे कि ओवर ऑल पास पर्सेंटाइल, जेंडरवाइस पर्सेंटाइल, डिस्ट्रिक्ट वाइस परफॉर्मेंस। हालाँकि, बोर्ड संभवतः टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा।  वहीं, एक बार रिजल्ट आने के बाद, उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड पर नीचे दिए गए डिटेल को वेरीफाई करना होगा:

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर
कितने नंबर मिले
स्कूल का नाम
क्वालिफाइंग स्टेटस

कब हुए थे एग्जाम?

इस साल, राज्य भर में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं, महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च, 2024 को खत्म हुई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

साल 2023 में, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2 जून को जारी किए गए थे। पिछले साल पास पर्सेंटाइल कुल मिलाकर 93.83 प्रतिशत दर्ज किया गया था। पास पर्सेंटाइल के मामले में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 95.87 प्रतिशत नंबर हासिल किए, जबकि लड़कों ने 92.06 प्रतिशत नंबर आए थे। कोंकण जिला ने पिछले साल के रिजल्ट में टॉप किया था ।

Maharashtra SSC result 2024: ऐसे कर सकेंगे चेक

सबसे पहले एमएएच रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
फिर स्क्रीन पर दिख रही एसएससी रिजल्ट देखें और चेक करें।
अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश: सरकार ने नर्सिंग कालेज घोटाले के बाद लिया बड़ा एक्शन, अब JEE-NEET की तर्ज़ पर होगा एग्जाम
ये रही दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटीज, एक में भी लिया एडमिशन तो लाखों की नौकरी पक्की समझो!

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement