Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज से कर सकते हैं RRB RPF भर्ती के आवेदन में सुधार, जानें क्या है लास्ट डेट; 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी

आज से कर सकते हैं RRB RPF भर्ती के आवेदन में सुधार, जानें क्या है लास्ट डेट; 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी

RRB RPF Recruitment 2024: जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी आरपीएफ भर्ती के लिए अप्लाई किया है और जो अपने आवेदन में सुधार करने की इच्छा रखते हैं वे सभी करेक्शन विंडो के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 15, 2024 11:56 IST, Updated : May 15, 2024 11:56 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

RRB RPF Recruitment 2024: जिन इच्छुक कैंडिडेट्स को आरआरबी आरपीएफ भर्ती के आवेदन में सुधार करने की इच्छा है। वे सभी आज से आज से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। अपने आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in  पर जाना होगा। आरपीएफ आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। 

कब तक सकर सकते हैं अपने एप्लीकेशन में करेक्शन 

जानकारी दे दें कि उम्मीदवार 24 मई तक सुधार सुविधा के माध्यम से अपने आरआरबी आरपीएफ आवेदन पत्र 2024 में करेक्शन कर सकेंगे।

RRB RPF Recruitment 2024: कितनी है वैकेंसी 

आरआरबी आरपीएफ भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 4,440 कांस्टेबल, एसआई रिक्तियों को भरना है।

RRB RPF Recruitment 2024: अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी 

कांस्टेबल पदों के लिए- 

  • शैक्षिक योग्यता: आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • एज लिमिट: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए- 

  • शैक्षिक योग्यता: आरपीएफ एसआई पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। 
  • एज लिमिट: उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RRB RPF Recruitment 2024: कैस करें लॉगिन 

  • सबसे पहले ऑफशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज पर एप्लिकेशन लिंक पर जाएं। जहां'लागू करें' टैब के अंतर्गत, 'पहले से ही' चुनें
  • फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू से 'एक अकाउंट है' डालकर अपने अकाउंट में साइन इन करें
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, उसके बाद पासवर्ड, कैप्चा और फिर लॉगिन के लिए सबमिट करें। 

ये भी पढ़ें- NEET में कितनी कटऑफ पर मिल सकता है BDS कोर्स 

Goa Board SSC Result 2024: गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, जानें SMS से कैसे कर सकेंगे चेक
क्या होती है VVPAT मशीन, कैसे करती है काम?
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement