Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Goa Board SSC Result 2024: गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, जानें SMS से कैसे कर सकेंगे चेक

Goa Board SSC Result 2024: गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, जानें SMS से कैसे कर सकेंगे चेक

Goa Board SSC Result 2024: जिन छात्र-छात्राओं ने गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी उन सभी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। गोवा बोर्ड की तरफ से आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 15, 2024 8:39 IST, Updated : May 15, 2024 9:13 IST
गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी

Goa Board SSC Result 2024: जिन छात्र-छात्राओं ने गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी उन सभी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) आज यानी 15 मई को कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net  पर जाकर गोवा एसएससी परिणाम 2024 की जांच कर सकेंगे।

SMS के जरिए कैस करेंगे Goa Board SSC Result 2024 को चेक 

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने गोवा बोर्ड 10वीं के परिणाम को एसएमएस के माध्यम से जांच सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से गोवा एसएससी परिणाम 2024 को चेक करने के लिए उम्मीदवार को नीते दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं। 
  • इसके बाद 'RESULTGOA10ROLLNO' टाइप करें। 
  • फिर टाइप किए मैसेज को 56263 या 5676750 पर भेजें। 
  • इतना करने के बाद परिणाम फोन नंबर पर आ जाएगा।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर नीचे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आप GET रिजल्ट पर क्लिक करें। 
  • इतना करने के बाद मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें । 
  • इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://results.gbshsegoa.net/#/home

कब हुई थी परीक्षा

छात्रों को गोवा एसएससी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। बता दें कि गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 से 23 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। 

क्या-क्या विवरण होंगे शामिल 

GOA SSC परिणाम 2024 में छात्रों का नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, योग्यता स्थिति, उत्तीर्ण होने का वर्ष जैसे विवरण शामिल होंगे। गोवा एसएससी परिणाम 2024 घोषित होने के कुछ दिनों बाद छात्रों को अपने स्कूलों से गोवा कक्षा 10वीं की मूल मार्कशीट लेनी होगी।

पिछले साल यानी 2023 में परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.64% था। लड़कों  का उत्तीर्ण प्रतिशत  96.37% था, जबकि लड़कियों ने 96.92% के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उनसे बेहतर प्रदर्शन किया। उस वर्ष कुल 20,476 छात्र परीक्षा में बैठे थे।

ये भा पढ़ें- UGC NET June 2024 के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

क्या होती है VVPAT मशीन, कैसे करती है काम?
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement