Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Supreme Court में करनी है नौकरी तो न चूकें ये मौका, निकली है भर्ती; जानें अप्लाई करने की क्या है योग्यता

Supreme Court में करनी है नौकरी तो न चूकें ये मौका, निकली है भर्ती; जानें अप्लाई करने की क्या है योग्यता

Supreme Court Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर निकली भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो आप नीचे खबर में आवेदन करने की योग्यता का विवरण डिटेल में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 27, 2024 16:52 IST, Updated : Aug 27, 2024 16:53 IST
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता - India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता (सांकतिक फोटो)

Supreme Court Recruitment: अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सु्प्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के मन में एक सवाल होगा कि इसके लिए अप्लाई करने की योग्यता क्या है? इस सवाल का जवाब आज हम इस खबर के जरिए जानेंगे, तो चलिए जानते हैं। 

अप्लाई करने की क्या है योग्यता?

शैक्षिक योग्यता?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाक कला(culinary arts) में कम से कम एक साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 18 वर्ष और मेक्सिमम 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। 

संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक sci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 

Supreme Court Recruitment: कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद खुद को रजिस्टर करें।
  • फिर शैक्षणिक और व्यक्तिगत डिटेल्स के साथ आवेदन प्रक्रिया भरें।
  • इसके बाद सभी डिटेल्स डिटेल्स को ध्यानपूर्वक चेक करें और फॉर्म को जमा करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें- UGC NET 2024: इस सेंटर के लिए परीक्षा हुई स्थगित, क्या रही वजह और अब कब होगा एग्जाम; जानें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement