यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज यानी 17 फरवरी को जारी है। इस दौरान मैनपुरी जिले में एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया है। शहर के ब्लूमिंग बर्डस स्कूल में परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई को पकड़ा गया। दरअसल, बायोमेट्रिक मैच न होने के कारण मुन्नाभाई पकड़ में आ गया। पकड़ा गया मुन्नाभाई अंशुल कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
पटना का बताया जा रहा मुन्नाभाई
शनिवार को शहर के करहल चौराहे स्थित ब्लूमिंग बड्स विद्यालय में यूपी पुलिस की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। बायोमेट्रिक मैच न होने पर शंका हुई थी जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की और से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए मुन्ना भाई को थाने ले आई, जिसके बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया मुन्ना भाई पटना बिहार का बताया जा रहा है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया की बोर्ड से सूचना आई थी की एक व्यक्ति की बायोमेट्रिक मिसमैच हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के मिलने पर हम लोग पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और साथ ही व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि अगर और भी कोई इस तरीके से परीक्षा दे रहा है या कोई गैंग है।
Reported By: Salman Mansoori
ये भी पढ़ें- देश के कितने प्रधानमंत्रियों को अब तक मिल चुका भारत रत्न