Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP NMMS Exam 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी? जानें

UP NMMS Exam 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी? जानें

यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कुछ ही दिनों में समाप्त कर दी जाएगी। इसके लिए अप्लाई करने की क्या एलिजिबिलिटी है? चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 31, 2024 16:40 IST, Updated : Aug 31, 2024 16:40 IST
यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025

UP NMMS Exam 2025: यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश 5 सितंबर 2024 को यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक लिंक entdata.co.in पर  जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 5 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी।

कब होगी परीक्षा?

जानकारी दे दें कि यह परीक्षा 10 नवंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्या है एलिजिबिलिटी 

  • छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:
  • शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्र।
  • जिन छात्रों के अभिभावकों की सभी स्रोतों से आय ₹350000.00 (₹तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को तहसीलदार/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा में कौन नहीं हो सकता शामिल  

हालांकि, जो छात्र सरकारी/गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय (परिषद) स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय और निजी स्कूलों में कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं, वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार पी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UP NMMS परीक्षा 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और फिर खाते में लॉगिन करें। 
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें। 
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं गोल्ड मेडलिस्ट Avani Lekhara? 

यूपी DGP प्रशांत किशोर का बयान, बोले- करीब 40 हजार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement