Friday, April 19, 2024
Advertisement

चुनाव के बीच महागठबंधन में दरार, मायावती बोलीं बसपा को कमजोर करने की कोशिश में कांग्रेस

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भाजपा से कम नहीं है। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ''सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी भाजपा से कोई कम नहीं है ।''

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2019 14:08 IST
Mayawati- India TV Hindi
Mayawati

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भाजपा से कम नहीं है। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ''सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी भाजपा से कोई कम नहीं है ।'' उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी ने डरा-धमकाकर बैठा दिया किन्तु बसपा वहाँ अपने चुनाव चिह्न पर ही लड़कर इसका जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी ।'' 

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश से प्राप्त खबरों के अनुसार कांग्रेस वहाँ भाजपा से कम और बसपा से ज्यादा लड़ने का कार्य लगातार कर रही है । बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस इस क्रम में भाजपा पर तो काफी मेहरबान है परन्तु बसपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे आदि दर्ज करने के अलावा उन्हें हर प्रकार से डरा-धमकाकर व प्रलोभन आदि देकर उन्हें तोड़कर बसपा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ''यह कांग्रेस पार्टी का दोगला चेहरा है। कांग्रेस यह सब घिनौनी साजिश तब कर रही है, जब बसपा ने भाजपा के खिलाफ, कांग्रेस पार्टी को वहां बाहर से अपना समर्थन दे रखा है ।'' 

मायावती ने कहा, ''इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस खासकर बसपा को कमजोर करने के मामले में अपना पुराना रवैया बदलने को अभी भी तैयार नहीं है ।'' 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में खासकर गुना के लोगों से अपील है कि वे अपने मिशन के तहत वहां उम्मीदवार की गैर-मौजूदगी में भी अपनी पार्टी के हाथी चुनाव चिन्ह पर ही बटन दबायें और अपनी पार्टी को ही वोट करें । 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी नेता यह प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए। यह प्रचार कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है । उन्होंने कहा, ''इसीलिए लोगों का यह मानना सही है कि भाजपा को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है । लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ।'' 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस ने अपनी इसी बसपा विरोधी मानसिकता के तहत, अधिकतर सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बसपा-सपा और रालोद गठबंधन के ही वोट काटकर उसे नुकसान पहुँचायें जिससे फिर भाजपा को सीधे तौर पर फायदा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है जबकि हमारे गठबन्धन ने अपने उम्मीदवार पहले तय किए थे तथा कांग्रेस ने अपने ऐसे प्रत्याशी चुन-चुनकर बाद में ही घोषित किये । 

मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसा घातक रवैया खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में ... यह साबित करता है कि बसपा-सपा और रालोद गठबन्धन के मामले में कांग्रेस भाजपा जैसा ही जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण रूख रखती है तथा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं । उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से भी जरूर सावधान रहे । इससे पहले मायावती ट्वीट के जरिए भी उक्त बातें संक्षेप में कह चुकी हैं । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement