Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इंडिया टीवी-सीएनएक्स चुनाव पूर्व सर्वे में एनडीए को 275 सीटों के साथ सामान्य बहुमत मिल सकता है

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ताजा चुनाव पूर्व सर्वे के मुताबिक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 275 सीटों के साथ सामान्य बहुमत मिल सकता है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2019 23:45 IST
India TV-CNX pre-poll survey- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV India TV-CNX pre-poll survey

नई दिल्ली: इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ताजा चुनाव पूर्व सर्वे के मुताबिक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 275 सीटों के साथ सामान्य बहुमत मिल सकता है जो कि बहुमत के लिए जरूरी जादुई नंबर से महज तीन सीट ज्यादा है। 

आज शाम इंडिया टीवी पर प्रसारित ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों में से बीजेपी का मौजूदा 280 सीटों का आंकड़ा गिरकर 230 सीटों तक पहुंच सकता है, जो कि बहुमत के लिए जरूरी 272 की संख्या से करीब 42 सीट कम है। वहीं कांग्रेस जो कि 2014 के चुनाव में 44 सीट जीत पाई थी, इसबार वह 97 सीट जीत सकती है, जो कि तिहाई अंकों में प्रवेश करने से तीन सीट कम है। 

लोकसभा चुनावों के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं। ओडिशा में बीजू जनता दल एक बार फिर अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हो सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक विधानसभा की 147 सीटों में से बीजेडी 100 सीटें जीत सकती है। आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस विधानसभा की 175 सीटों में से 100 सीटें जीतकर सत्ता में आ सकती है। 

ओडिशा विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के सीटों का अनुमान: बीजू जनता दल-100, बीजेपी-31, कांग्रेस-9, अन्य-17, कुल-147 सीट

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के सीटों का अनुमान: वाईएसआर कांग्रेस-100, तेलुगू देशम पार्टी-45, कांग्रेस-4, बीजेपी-3, अन्य-23, कुल-175 सीटें।

यह सर्वे 24 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच देश के कुल 543 संसदीय क्षेत्रों में कुल 65,160 मतदाताओं के बीच कराया गया। इनमें 37,272 पुरुष और 30,888 महिला शामिल हैं। 

इस सर्वे के अनुमान के मुताबिक एनडीए को 275 सीटों पर सफलता मिल सकती है जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 147 सीटें जीत सकती है, वहीं अन्य जिसमें एसपी, बीएसपी, टीएमसी, टीआरएस और अन्य क्षेत्रीय पार्टिया और निर्दलीय शामिल हैं, 121 सीटें जीत सकती हैं। 

एनडीए में बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल, एआईएडीएमके, जनता दल (यू), एलजेपी, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं जबकि यूपीए में कांग्रेस, डीएमके, टीडीपी, जेडी (एस), आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आईयूएमएल और अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं। 

'अन्य' में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट फ्रंट, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, आईएनएलडी, आम आदमी पार्टी, जेवीएम (पी), तमिलनाडु की एएमएमके और निर्दलीय।

एनडीए को अनुमानित कुल 275 सीटों में से बीजेपी के खाते में 230 सीटें जा सकती हैं, शिवसेना 13, एआईएडीएमके-10, जेडीयू-9, अकाली दल-2, पीएमके-2, एलजेपी-3 और अन्य सीटें क्षेत्रीय दलों और छोटी पार्टियों के खाते में जा सकती हैं।

यूपीए की 126 सीटों में से कांग्रेस 97 सीटें जीत सकती है, डीएमके-16, लालू यादव की आरजेडी-8, टीडीपी-7 और बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां जीत सकती हैं।

'अन्य' की महत्वपूर्ण लिस्ट में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 28, समाजवादी पार्टी-15, मायावती की बीएसपी-14, वाईएसआर कांग्रेस-18, तेलंगाना राष्ट्र समिति-12, बीजू जनता दल-14, वाम मोर्चा-8 और बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय और छोटे दल जीत सकते हैं। एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। 

राज्यवार सीटों का ब्रेकअप

उत्तर प्रदेश: बीजेपी-40, बीएसपी-16, एसपी-18, कांग्रेस-4, आरएलडी-1, अपना दल-1, कुल-80 सीट

उत्तराखंड: बीजेपी-3, कांग्रेस-2, कुल-5
राजस्थान: बीजेपी-17, कांग्रेस-8, कुल-25
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस-28, बीजेपी-12, कांग्रेस-1, लेफ्ट फ्रंट-1, कुल-42
ओडिशा: बीजू जनता दल-14, बीजेपी-6, कांग्रेस-1, कुल-21
मध्य प्रदेश: बीजेपी-21, कांग्रेस-8, कुल-29
छत्तीसगढ़: बीजेपी-3, कांग्रेस-8, कुल-11
पंजाब: कांग्रेस-9, अकाली दल-2, आम आदमी पार्टी-1, बीजेपी-1, कुल-13
हरियाणा: बीजेपी-9, कांग्रेस-1, कुल-10
बिहार: बीजेपी-14, आरजेडी-8, जेडीयू-9, कांग्रेस-3, एलजेपी-3, आरएलएसपी-1, हम-1, वीआईपी-1, कुल-40
झारखंड: बीजेपी-9, जेएमएम-2, कांग्रेस-3, कुल-14
गुजरात: बीजेपी-24, कांग्रेस-2, कुल-26
हिमाचल प्रदेश: बीजेपी-3, कांग्रेस-1, कुल-4
महाराष्ट्र: बीजेपी-21, शिवसेना-13, कांग्रेस-7, एनसीपी-6, अन्य-1, कुल-48
गोवा: बीजेपी-2, कांग्रेस-0, कुल-2
तमिलनाडु: डीएमके-16, एआईएडीएमके-10, कांग्रेस-5, बीजेपी-1, पीएमके-2, अन्य-5, कुल-39
आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस-18, टीडीपी-7, कुल-25
तेलंगाना: तेलंगाना राष्ट्र समिति-12, एआईएमआईएम-1, कांग्रेस-4, कुल-17
कर्नाटक: बीजेपी-16, कांग्रेस-10, जेडीएस-2, कुल-28
केरल: यूडीएफ-14, एलडीएफ-5, बीजेपी-1, कुल-20
जम्मू और कश्मीर: बीजेपी-2, नेशनल कॉन्फ्रेंस-3, कांग्रेस-1, कुल-6
असम: बीजेपी-5, एआईयूडीएफ-2, कांग्रेस-5, अन्य-2, कुल-14
अन्य उत्तर पूर्व राज्य: बीजेपी-4, कांग्रेस-4, एनपीपी-1, एनडीपीपी-1, एसडीएफ-1, कुल-11
दिल्ली: बीजेपी-7, कुल-7
अन्य केंद्र शासित प्रदेश: बीजेपी-4, कांग्रेस-2, कुल-6

पार्टी के अनुसार अंतिम अनुमान: कुल सीट-543
बीजेपी-230, कांग्रेस-97, तृणमूल कांग्रेस-28, वाईएसआर कांग्रेस-18, एसपी-15, बीएसपी-14, डीएमके-16, एआईएडीएमके-10, टीआरएस-12, लेफ्ट फ्रंट-8, जेडीयू-9, एनसीपी-6, आरजेडी-8, शिवसेना-13, बीजेडी-14, बाकी सीटों पर छोटी पार्टियां और निर्दलीय। 

सर्वेक्षण में आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र के साथ ही दूरस्थ और प्रमुख इलाकों को शामिल किया गया है, जिनमें उच्च मध्यम वर्गीय कॉलोनी भी शामिल हैं। सैम्पल मतदाताओं के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों को लिया गया है, जिसमें कोबलर्स, दर्जी, नाई, दिहाड़ी मजदूर, छोटे दुकानदार, मैकेनिक, मेडिकल प्रैक्टिशनर, ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों, रियल एस्टेट डीलर आदि शामिल हैं। इसमें एरर मार्जिन +/- 2.5 प्रतिशत रखा गया है।

देखें वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement