Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022: रुझानों में बीजेपी को विराट बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी और आप का खुला खाता

गुजरात विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती हुई दिख रही है। वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को टक्कर देती हुई दिख रही है लेकिन आप काफी पिछड़ते हुए दिख रही है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: December 08, 2022 13:41 IST
गुजरात इलेक्शन...- India TV Hindi
Image Source : FILE गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022

गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022: गुजरात विधानसभा के चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई और काउन्टिंग शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 158 सीटों पर बड़ी बढ़त बना ली थी। वहीं कांग्रेस पार्टी मात्र 16 सीटों पर आगे चल रही थी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी 5 सीट पर आगे चल रही है। 3 सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

शुरूआती रुझान में बीजेपी से हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे थे। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतारगाम सीट से पिछड़ गए हैं। यह वही सीट है, जिसे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जीतने की लिखित गारंटी दी थी। इसके साथ ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा भी अपनी सीट पर आगे चल रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी भी अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से आगे चल रहे हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement