Friday, April 26, 2024
Advertisement

बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने के लिए इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 11 बड़ी फिल्में, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी के बाद अब सिनेनाघरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है। ऐसे में एक के बाद इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ रही है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 21, 2021 22:38 IST
इस साल रिलीज होने वाली...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/UNIQUE24CG इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों के पोस्टर 

कोरोना वायरस महामारी के चलते सिनेमाघर लगभग 10 महीनों तक बंद हो गए थे। हालांकि, अब ज्यादातर सिनेमाघरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है। चूंकि कोरोना के चलते कई फिल्में पिछले साल रिलीज नहीं हो पाईं। यही वजह है कि अब बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में अगले महीने से लेकर दिवाली तक सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यहां जानिए सिनेमाघरों में इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट। 

करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

साल 2020 में रिलीज होने वाली 11 बड़ी फिल्में- 

संदीप और पिंकी फरार (19 मार्च)

sandeep aur pinky farar

Image Source : INSTAGRAM/ BOLLYUKMEDIA
संदीप और पिंकी फरार का पोस्टर 

फिल्म संदीप और पिंकी फरार को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में  अर्जुन कपूर एक हरियाणवी पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। जबकि परिणीति चोपड़ा कॉरपोरेट वर्ल्‍ड में काम करने वाली एक लड़की के रोल में नजर आएंगी।  

बंटी और बबली 2 (23 अप्रैल)

वी. शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'बंटी और बबली' की दूसरी किस्त में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, वरुण सिद्धांत चतुवेर्दी और शरवरी वाघ नजर आएंगे। 

बेल बॉटम (28 मई)

अक्षय कुमार ने अस्सी के दशक में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी के साथ जासूसी थ्रिलर में अभिनय किया। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।

83 (4 जून)

flim 87

Image Source : INSTAGRAM/BOLLYUKMEDIA
फल्म 87 

कबीर खान का स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत की कहानी बयां करता है। रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे।

सैफ ने दोबारा पिता बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन, नए बच्चे और करीना को लेकर कही ये बात

झुंड (18 जून)

इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को नागराज मंजुले ने बनाया है।

शमशेरा (25 जून)

करण मल्होत्रा के पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।

शेरशाह (2 जुलाई)

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है। कारगिल युद्ध के दौरान, कैप्टन बत्रा ने महत्वपूर्ण शिखर प्वाइंट 4875 पर कब्जा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें यूनिट के सदस्यों के बीच शेरशाह कहा जाता था।

चंडीगढ़ करे आशिकी (9 जुलाई)

अभिषेक कपूर निर्देशित रोमांटिक ड्रामा में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टार लीड रोल में नजर आएंगे।

अतरंगी रे (6 अगस्त)

फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष और निम्रत कौर नजर आएंगे। इसे आनंद एल राय ने बनाया है।

जयेश भाई जोरदार (27 अगस्त)

jayesh bhai jordar

Image Source : INSTAGRAM/BOLLYUKMEDIA
जयेश भाई जोरदार 

रणवीर सिंह दिव्यांग ठक्कर की कॉमेडी फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' की हिरोईन शालिनी पांडे के साथ नजर आएंगे।

#Adipurush: ट्विटर पर ट्रेंड हुए प्रभास, नए Look को लेकर यूजर्स ने कह दी ये बात

पृथ्वीराज (5 नवंबर)

फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी, इसमें अक्षय प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया है। पृथ्वीराज से पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें-

कबीर बेदी जल्द लॉन्च करने जा रहे अपनी आत्मकथा, बोले- 'इसमें मैंने दिल खोलकर रख दिया है'

जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जैकलीन-रकुल आएंगी नज़र

वरुण धवन-कृति सेनन की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' का टीजर रिलीज, है काफी खतरनाक

(इनपुट-आईएएनएस) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement