Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन-कृति सेनन की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' का टीजर रिलीज, है काफी खतरनाक

वरुण धवन-कृति सेनन की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' का टीजर रिलीज, है काफी खतरनाक

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। इसके साथ ही टीजर भी आउट हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 21, 2021 05:24 pm IST, Updated : Feb 21, 2021 05:43 pm IST
Bhediya release date out with teaser - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/TARAN ADARSH Bhediya release date out with teaser 

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। ये फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट के अलावा 'भेड़िया' फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है जो देखने में आपको थोड़ा अलग और खतरनाक जरूर लग सकता है।

करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

'भेड़िया' फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को तरण आदर्श ने ट्वीट किया। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा-'वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया'..को-स्टार्स दीपक डोबरियाल....स्त्री और बाला डायरेक्टर अमरीश कौशिक ने इसे डायरेक्ट किया है। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रजनटेशन..14 अप्रैल 2022।'

'भेड़िया' फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक शख्स पहाड़ पर जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद एक भेड़िए की छवि दिखाई देती है। अगले ही सीन में भेड़िया किसी पर अटैक करता हुआ दिखाई देता है। इस 38 सेकेंड के टीजर से इतना तो कहा जा सकता है कि एक बार में ये लोगों को थोड़ा डरा जरूर सकता है। वहीं टीजर में जो म्यूजिक सुनाई दे रहा है वो भी डरावना सा है। 

करीना के दोबारा मां बनने पर करिश्मा की खुशी का नहीं ठिकाना, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा दिल छूने वाला पोस्ट

इस फिल्म के टीजर को मेडलॉक फिल्म्स ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। इन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'स्त्री' और 'रूही' की डरावनी दुनिया में 'भेड़िए' का स्वागत है। सिनेमाघरों में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।' 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement