Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में अभिषेक बनर्जी आएंगे नजर, शेयर की तस्वीर

कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में अभिषेक बनर्जी आएंगे नजर, शेयर की तस्वीर

कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में स्त्री फेम अभिषेक बनर्जी भी आएंगे नजर।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2019 23:09 IST
Abhishek banerjee in dostana 2- India TV Hindi
अभिषेक बनर्जी

कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे हैं। इस फिल्म से एक नया एक्टर जुड़ गया है। 'स्त्री' फेम अभिषेक बनर्जी 'दोस्ताना 2' से जुड़ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दोस्ताना 2 से जुड़ने का खुलासा किया है।

अभिषेक बनर्जी ने एक मग की फोटो शेयर की। जिसपर दोस्ताना 2 लिखा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा नया मग।

अभिषेक बनर्जी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिषेक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा- 'दोस्ताना 2' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। दोस्ताना 1 हमेशा से मेरी फेवरेट फिल्म रहेगी। मैं कुछ समय के लिए कॉलिन को जानता हूं और उसके साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। साथ ही, मैं कुछ सालों से कार्तिक को जानता हूं इसलिए मैं उसके साथ सेट पर शानदार समय बिताना चाहता हूं।

'दोस्ताना 2' 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement