Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शूटिंग के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन हुए मेहरानगढ़ किले की खूबसूरती के कायल

शूटिंग के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन हुए मेहरानगढ़ किले की खूबसूरती के कायल

अमिताभ बच्चन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग मेहरानगढ़ किले में कर रहे हैं। लेकिन अब वह इस किले की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा..

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : March 08, 2018 22:58 IST
Big b- India TV Hindi
Big b

जोधपुर: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग मेहरानगढ़ किले में कर रहे हैं। लेकिन अब वह इस किले की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "जोधपुर में भव्य और स्मारकीय मेहरानगढ़ किला है। यह देश के सबसे बड़े किलों में से एक है..जटिल डिजाइन, अभेद्य ढांचे और किले के इतिहास के इतिहास में कभी सेंध नहीं लगी। इसके इंटिरियर जटिल हैं, क्योंकि ये कलात्मक रूप से डिजाइन किए गए हैं, इसमें कई महल हैं। इसकी संरचना के बारे में सोचकर मैं हैरान हूं।"

उन्होंने लिखा, "मैं यहां दिन में काम करता हूं। ज्यादातर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग। यह मुश्किल काम है। यह विस्तृत है, इसके नाइमेयर प्रोडक्शन मुद्दा है, लेकिन आसानी से पूरा किया जा रहा है।" 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' वर्ष 2018 की दिवाली पर रिलीज होगी। इसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। वह इससे पहले कैटरीना और आमिर अभिनीत फिल्म 'धूम 3' का निर्देशन कर चुके हैं। यह वर्ष 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' का रूपांतरण है। गौरतलब है कि इसके अलावा अमिताभ '102 नॉट आउट' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement