नई दिल्ली:- बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मुग्धा गोडसे इन दिनों अपने अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं। हाल ही में मुग्धा ने राहुल देव के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
इसे भी पढ़े;- 'रोमिला' में मुग्धा गोडसे की मुख्य भूमिका
खबरों की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान मुग्धा से जब राहुल और उनके रिलेश्नशिप को लेकर सवाल पूछे गए तो इस पर उन्होंने कही, कि वो और राहुल दोस्त से बढ़कर हैं और वह जब भी दिल्ली आती हैं तो राहुल से जरुर मिलती हैं। उनका और राहुल का रिश्ता काफी गहरा है और उनके साथ वह स्पेशल महसूस करती हैं। अब खबर आई है कि, ये दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में भी आ गए हैं।
राहुल और मुग्धा की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी। इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
राहुल देव की पहले एक शादी हो चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 1998 में रीना से शादी की थी। लेकिन 2009 में कैंसर से पीड़ित रीना की मृत्यु हो गई। राहुल और रीना का एक बेटा भी है। रीना की मौत के बाद राहुल अपने बेटे की देखभाल में लग गए थे। वह अपने पिता और बेटे के साथ दिल्ली में ही रहते हैं।
राहुल की मां को अस्थामा होने की वजह से वह मुंबई नहीं जा सकती थीं इस कारण राहुल ने दिल्ली का ही रुख कर लिया। जिसके एक डेढ़ साल बाद राहुल ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरु किया। उन्होंने भारत में 6 स्वास्थ्य केंद्र भी खुलवाए हैं।
खबरों के अनुसार जब राहुल से उनके महिलाओं के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, “मैं शर्मीला हूं और मैं ऐसे किसी से भी रिश्ते रखने में विश्वास नहीं करता।“