मुंबई: 'मौका मौका' क्रिकेट प्रचार के लिए लोकप्रिय अभिनेता विशाल मल्होत्रा ने कहा कि उनका सपना पायलट बनना था। इन दिनों वह सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में शशिकांत रेड्डी की भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान ट्रैक में विशाल को अपना पायलट बनने का सपना पूरा करने का मौका मिला है, धारावाहिक के हेलीकॉप्टर सीक्वेंस में वह पायलट सीट पर बैठे हुए हैं।
विशाल ने कहा, "पायलट बनने का सपना था और देश के आसमान में आगे उड़ना। मैं अपने पेशे और 'ये प्यार नहीं तो क्या है' की प्रोडक्शन टीम का शुक्रगुजार हूं, जिसने मेरा सपना पूरा करने में मदद की।"
उन्होंने कहा, "मैं उड़ने के लिए हमेशा प्रभावित रहा हूं और मेरी बहन ने कर्मशियल पायलट लाइसेंस पाठ्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया था। किन्हीं कारणों से मैं यह नहीं कर सका, लेकिन आप कभी नहीं जान सकते कि भविष्य में क्या होगा। मैं शायद अब भी पायलट बन सकता हूं।"