Friday, March 29, 2024
Advertisement

यश चोपड़ा की बायोपिक पर आया यशराज फिल्म का बयान, जानिए क्या कहा

आदित्य चोपड़ा के दिवंगत पिता यश चोपड़ा पर बायोपिक बनाने की योजना के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन अब अधिकारिक बयान सामने आ गया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 01, 2020 13:31 IST
यशराज फिल्म्स ने यश चोपड़ा की बायोपिक की खबर का किया खंडन- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MASHIYI_27 यशराज फिल्म्स ने यश चोपड़ा की बायोपिक की खबर का किया खंडन

आदित्य चोपड़ा के दिवंगत पिता यश चोपड़ा पर बायोपिक बनाने की योजना के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन अब अधिकारिक बयान सामने आ गया है। जिसमें यशराज चोपड़ा की बायोपिक बनाने का खंडन किया गया है। 

यशराज फिल्म्स (YRF) के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "यह एक आधारहीन अफवाह है। यश चोपड़ा जी पर एक बायोपिक बनाने की कोई प्लान नहीं है।'

हाल में ही यशराज फिल्म्स को भी 50 साल पूरे हुए हैं।  फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता यश चोपड़ा को याद किया।  यशराज फिल्म्स की शुरुआत और सफलता का जिक्र भी किया है। आदित्य चोप़ा ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मेकिंग को भी याद किया। इस लंबे नोट में आदित्य ने अपनी योजनाओं का जिक्र भी किया, उन्होंने वाईआरएफ से जुड़े हर शख्स को शुक्रिया कहा। बता दें, YRF के सीईओ आदित्य चोपड़ा ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की है और दोनों की एक बेटी आदिरा भी है।

KBC 12: कभी फीस भरने के लिए भी अमिताभ बच्चन की मां के पास नहीं थे 2 रुपये, शो के दौरान खुद किया खुलासा

आदित्य चोपड़ा ने लंबे नोट में लिखा है- ''1970 में, मेरे पिता यश चोपड़ा ने अपने भाई श्री बीआर चोपड़ा के साथ, सेफजोन और आराम को छोड़कर अपनी खुद की कंपनी बनाई। तब तक, वह बीआर फिल्म्स का एक वेतनभोगी कर्मचारी थे और उसका अपना कुछ भी नहीं था। वह नहीं जानते थे कि व्यवसाय कैसे चलाना है और कंपनी बनाने में क्या जाता है इसका मूल ज्ञान भी नहीं थ। वह अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भर होने के सपने के प्रति दृढ़ विश्वास रखते थे। एक रचनात्मक व्यक्ति के खुद को और अपनी कला के अलावा कुछ भी नहीं करने का दृढ़ विश्वास यश राज फिल्म्स को जन्म देता है। राजकमल स्टूडियो वाले वी शांताराम ने विनम्रतापूर्वक उन्हें अपने कार्यालय के लिए स्टूडियो में एक छोटा कमरा दिया। मेरे पिता को तब पता नहीं था, कि जिस छोटी सी कंपनी की शुरुआत उन्होंने एक छोटे से कमरे में की थी, वह एक दिन भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी फिल्म कंपनी बन जाएगी।''

टीवी पर डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस रेखा,इस सीरियल में निभाएंगी अहम किरदार

आदित्य ने आगे लिखा है- ''1995 में, यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपने 25 वें वर्ष में प्रवेश किया, मेरी निर्देशन में पहली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' रिलीज हुई। उस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता ने मुझे कुछ पागल कर देने वाले जोखिम भरे विचारों को पंख देने का विश्वास दिलाया, जो मुझे वाईआरएफ के भविष्य के लिए थे। मेरे पिता को मेरे प्रति जो असीम प्यार था, उसके अलावा, उन्हें अब मेरी फिल्म की चमत्कारिक सफलता के कारण मेरे विचारों पर बहुत विश्वास था। मैंने भारत में आने वाले और अपने व्यवसाय को संभालने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेट स्टूडियो के आगमन की भविष्यवाणी की थी। मैं चाहता था कि हम एक निश्चित पैमाने को हासिल करें, ताकि हम आने से पहले अपनी स्वतंत्रता को बनाए रख सकें। मेरे पिता ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता का खंडन किया और बहादुरी से मेरी सारी साहसिक पहल की। और 10 त्वरित वर्षों की अवधि में, हम एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस से भारत के पहले पूरी तरह से एकीकृत स्वतंत्र फिल्म स्टूडियो बन गए।'' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement