
देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'आप की अदालत' में आमिर खान ने गहरी नींद पर बात की। शो के होस्ट और इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब में जिंदगी की कई अहम बातों का खुलासा किया। साथ ही अपनी गहरी नींद और उससे जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर किए। शो में एक ऑडियंस के सवाल पर आमिर खान ने बताया कि नींद के मामले में वे काफी कच्चे हैं और बेसुध होकर सोते हैं। इतना ही नहीं आमिर खान ने बताया कि वे नींद में सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं। आमिर ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने यश चोपड़ा जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ नींद के चलते पहले झूठ बोला और फिर शूटिंग मिस कर दी। इसके लिए उन्हें अपनी एक्स वाइफ रीना से फटकार भी खानी पड़ी।
यश चोपड़ा के साथ मिस कर दी थी शूटिंग
आमिर खान ने बताया कि 'मुझे मेरे दोस्त और फैमिली के लोग सब कुंभकरण बुलाते हैं। क्योंकि एक दफा मैं सो जाऊं तो मुझे उठाना बहुत मुश्किल है। हालांकि ये बात भी सही है कि मैं बिना सोए भी बहुद घंटों तक जागकर काम कर सकता हूं। जब मैं सोता हूं तो मेरे बिस्तर के पास टेबल पर वाटर स्प्रे रखा रहता है जो हम मेकअप के समय इस्तेमाल करता हूं। मैं खुद नहीं उठता, मुझे अलार्म सुनाई नहीं देता। मैं अपनी नींद में झूठ बोलता हूं। जब मुझे उठाया जाता है 6 बजे कि उठो तुम्हारी शूटिंग है तो मैं नींद में मैं झूठ बोल देता हूं कि नहीं वो कैंसिल हो गया है। ये 3-4 बार हो चुका है। मैंने रीना को ये बोला हुआ है कि मेरी शूटिंग कैंसिल हो गई है मुझे सोने दो, तो उन्होंने सोने दिया। एक बार ये वाकया यश जी के साथ हुआ। बॉलीवुड के नंबर-1 डायरेक्टर और मैं पहली बार परंपरा में उनके साथ काम कर रहा था। यश जी ने कहा कि हम 3 महीने बाद शूटिंग करेंगे तो मैं एक फोटो सेशन करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 11 बजे आने को कहा तो मैंने कहा कि मेरी 11 बजे शूटिंग है लेकिन मैं कल 7 बजे आ जाऊंगा। मुझे 9 बजे मेरे भाई मंसूर की शूटिंग पर जाना था। मैंने उनसे परमिशन ली कि मैं 1-2 घंटे लेट हो जाऊंगा। अगले दिन मैं उठा तो देखा 11.30 बजे थे ये देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने अपने बॉय को फटकार लगा दी कि मुझे उठाया क्यों नहीं। वहां मौजूद रीना ने भी मुझे फटकार लगा दी कि शटअप, आपको उठाया था और आपने ही खुद कहा था कि शूटिंग कैंसिल हो गई है। तो मैं नींद में झूठ बोल देता हूं और मुझे पता ही नहीं चलता।'
पहली बार अहसास हुआ कि नींद में भी झूठ बोलता हूं: आमिर खान
बता दें कि आपकी अदालत में आमिर खान ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा की। अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीं पर' का प्रमोशन कर रहे आमिर खान ने ऑटिज्म से लेकर देशभक्ति जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों को इस फिल्म का फायदा मिलेगा और उनके पेरेंट्स भी उन्हें छुपाने की वजह सामान्य बच्चों की तरह रखेंगे। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीं पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।