Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एडवांस बुकिंग में ही छा गए आमिर खान, 'सितारे जमीं पर' ने रिलीज से पहले ही कूट दिए इतने करोड़ रुपये

एडवांस बुकिंग में ही छा गए आमिर खान, 'सितारे जमीं पर' ने रिलीज से पहले ही कूट दिए इतने करोड़ रुपये

आमिर खान स्टारर फिल्म 'सितारे जमीं पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और 3.6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 19, 2025 10:53 IST, Updated : Jun 19, 2025 10:53 IST
Sitaare Zameen Par
Image Source : INSTAGRAM सितारे जमीं पर

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी पहले से ही हलचल मचा रही है। 20 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने उद्घाटन के दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 99.74 लाख रुपये कमाए हैं, जिसमें देश भर में 6,128 शो में 38,770 से अधिक टिकट बेचे गए हैं। हिंदी संस्करण प्री-रिलीज चर्चा पर हावी है, जिसने 5,764 शो और 29,689 टिकट बिक्री से कलेक्शन का बड़ा हिस्सा, लगभग 90.64 लाख रुपये का योगदान दिया है। तमिल संस्करण 88 शो और 973 टिकटों से मामूली 1.22 लाख रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि तेलुगु संस्करण ने 276 शो से 7.87 लाख रुपये दर्ज किए हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग

प्रेरणा और भावनाओं का मिश्रण करने वाली इस फिल्म से ब्लॉक की गई सीटों को मिलाकर करीब 3.61 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है। क्षेत्रीय स्तर पर दिल्ली शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में उभरा है, जिसने 24.09 लाख रुपये का एडवांस बुकिग कलेक्शन किया है। महाराष्ट्र 15.73 लाख रुपये के साथ दूसरे और तेलंगाना 12.47 लाख रुपये के साथ शीर्ष तीन में शामिल है। डारेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से 10 नए कलाकार भी सामने आए हैं - अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर - जो कहानी में दम भर रहे हैं। 

मिल गया सर्टिफिकेट

मजबूत विषय और बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती बढ़त के साथ, सितारे जमीन पर एक ठोस शुरुआत के लिए तैयार है। मंगलवार को फिल्म को CBFC से अपना प्रमाणन प्राप्त हुआ। यह घोषणा उन रिपोर्टों के बाद की गई है जिनमें दावा किया गया था कि प्रमाणन मुद्दों पर फिल्म की रिलीज रोक दी जाएगी। अपुष्ट रिपोर्टों ने यह भी दावा किया कि फिल्म में कुछ कटौती करने पर खान की आपत्तियां देरी का एक संभावित कारण थीं। फिल्म साल 2008 में आई फिल्म 'तारे जमीं पर' की थीम पर बनी है जिसमें ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों की जिंदगी की कहानी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement