Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खत्म हुआ इंतजार, धूम मचाने आ रहे आमिर खान संग 10 नए स्टार्स, 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

खत्म हुआ इंतजार, धूम मचाने आ रहे आमिर खान संग 10 नए स्टार्स, 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 05, 2025 13:35 IST, Updated : May 05, 2025 13:35 IST
Aamir khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान।

साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' को स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जा रहा है। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का एलान होते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया। लोगों की फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर लीड हीरो आमिर खान नजर आ रहे हैं। उनका लुक 'तारे जमीन पर' की याद दिला रहा है। रही बात फिल्म की रिलीज डेट की तो इसे डेढ़ महीने बाद रिलीज किया रहा है। 

इस दिन होगी रिलीज

अब जब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो इस बात का इशारा कर रहे हैं कि एक और खुबसूरत, ताजगी भरी और दिल छू लेने वाली कहानी आने वाली है। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 'सितारे जमीन पर' के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म की पहली झलक काफी आकर्षक है और अब दर्शकों को इससे जुड़ी और भी चीजें देखने की बेसब्री है।

फिल्म में नजर आएंगी ये हसीना

'सितारे जमीन पर' के जरिए आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस बार उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बैरियर तोड़ने वाली हिट फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक 'ऑन ए क्वेस्ट' को भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था, वही अध्यात्मिक गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की शुरुआत की थी। आर.एस. प्रसन्ना ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं जो सोचने पर मजबूर करें और दिल को भी छू जाएं।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

'सितारे जमीन पर' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसका म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। स्क्रीनप्ले लिखा है दिव्य निधि शर्मा ने और फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement