Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Anushka Sharma Birthday: काम और परिवार में संतुलन बनाना चाहती हैं अनुष्का

Anushka Sharma Birthday: काम और परिवार में संतुलन बनाना चाहती हैं अनुष्का

अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा ने बताया कि कैसे वह हिंदी फिल्म उद्योग द्वारा पेश की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : May 01, 2022 16:29 IST
Anushka Sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ ANUSHKASHARMA Anushka Sharma

Highlights

  • अनुष्का शर्मा आज (1 मई) को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।
  • अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज (1 मई) को अपना  34वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से की थी। इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही थी। इसके बाद अनुष्का को कई बेहतरीन फिल्मों में देखा गया।

अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को हुआ था। उनके पिता का नाम अजय कुमार शर्मा और माता का नाम आशिमा शर्मा है। एक्ट्रेस का एक भाई भी है जिनका नाम कर्णेश शर्मा हैं जो फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अनुष्का ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से 2017 में शादी रचाई। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिनका नाम वमिका है।

इस बीच अपने जन्मदिन से पहले अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रैस ऑल ब्लैक लैविश लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं अनुष्का  सोफे पर लेटकर जिस अंदाज में पोज दे रही हैं वो काफी स्टाइलिश है। अगर उनकी लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्राउजर्स को ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया किया है। साथ ही अपने इस लुक को सिंपल रखते हुए न्यूड मेकअप किया है। 

अपने 34वें जन्मदिन पर, अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा ने बताया कि कैसे वह हिंदी फिल्म उद्योग द्वारा पेश की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। अनुष्का कहती हैं कि मैं हमेशा सबसे अच्छी स्क्रिप्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं जो मेरे रास्ते में आती है। मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मैं आज जिस तरह की फिल्में करना चाहती हूं, उसका चयन करने की स्थिति में हूं, जो मेरे बच्चे से अलग बिताए गए समय को जस्फिाई करे।

'मैंने हमेशा जीवन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है, और मेरी प्राथमिकता अब भी वहीं है। मैं अपने काम और अपने पारिवारिक जीवन पर समान रूप से ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।' 

उन्होंने आगे कहा - 'मैं हमेशा इन विशेष पटकथाओं की तलाश में रहती हूं जो मुझे खुशी से भर दें। मैं हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार रहूंगी जो अविश्वसनीय रूप से दिलचस्प हों, सिनेमा में महिलाओं का सही ढंग से प्रतिनिधित्व करते हों और विघटनकारी और सामग्री से आगे भी हों।'

बता दें कि अनुष्का शर्मा अगली बार 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी। यह फिल्म भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की प्रेरणादायक यात्रा बताती है, क्योंकि वह देश के लिए खेल खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए गलत राजनीति से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद सीढ़ी पर चढ़ती है।

Box Office Collection: KGF 2 का जलवा जारी, ईद के मौके पर पार कर सकती है 400 करोड़ का आंकड़ा

Lock Upp: हैदराबाद सिविल कोर्ट ने Ekta Kapoor के शो पर रोक लगाने का जारी किया आदेश, कॉपीराइट का लगा आरोप

लॉक अप: कंगना के शो में होगी 'शहनाज गिल' की एंट्री, करण कुंद्रा को करेंगी रिप्लेस!

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement