
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने बेटे आर्यमन देओल के 24वें जन्मदिन पर एक भावुक और खूबसूरत पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया। सोमवार को इंस्टाग्राम पर बॉबी ने बेटे के साथ एक अनदेखी सेल्फी साझा की, जिसमें दोनों स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस खास तस्वीर में बॉबी ने स्ट्राइप्ड गंदी, टोपी और सनग्लासेस पहने हुए हैं, वहीं आर्यमन ने ब्लैक गंजी, कैप और धूप का चश्मा पहन रखा है। बाप-बेटे की इस शानदार तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनके बेटे के लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
बेटे को बॉबी ने किया विश
बॉबी ने पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'अरे मेरे आर्यमन, जन्मदिन मुबारक! आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।' इस पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया। बड़े भाई सनी देओल ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक बेटा,' जबकि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कमेंट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक, हैंडसम।' ट्विंकल खन्ना और विंदू दारा सिंह ने भी शुभकामनाएं दीं और हुमा कुरैशी ने दिल वाली इमोजी से अपना प्यार जताया। इसके अलावा अनन्या पांडे की चाची डियाना पांडे भी इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटाती नजर आईं।
यहां देखें पोस्ट
फिल्मों में काम करेंगे बॉबी के बेटे
बॉबी देओल की शादी 30 मई 1996 को तान्या देओल से हुई थी। उनके दो बेटे हैं, आर्यमन और धरम देओल, जहां बॉबी फिल्मी करियर में व्यस्त हैं, वहीं उनके बेटे भी अब धीरे-धीरे लाइमलाइट में आ रहे हैं। दिसंबर 2023 में एक इंटरव्यू में बॉबी ने आर्यमन और धरम के फिल्मी डेब्यू को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि उनके बेटे इंडस्ट्री में आने से पहले पूरी तैयारी और मेहनत करें। उन्होंने कहा था, 'शोबिज जैसा कोई बिजनेस नहीं है और मेरे बेटे भी इसमें आएंगे, लेकिन अभी वे बहुत छोटे हैं। मेरा बड़ा बेटा 22 का है (अब 24) और छोटा 19 का। अभी उन्हें इंडस्ट्री में आने में 3-4 साल लगेंगे।'
ग्रेजुएशन कर चुके हैं बॉबी के बेटे
बॉबी ने यह भी बताया कि आर्यमन ने हाल ही में एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन किया है और वह बेहद मेहनती और फोकस्ड बच्चा है। उन्होंने कहा, 'मेरे दोनों बेटों में अलग-अलग खूबियां हैं और मैं चाहता हूं कि वे सही दिशा में मेहनत करें।'
इन फिल्मों और सीरीज में नजर आए बॉबी
बॉबी देओल के काम की बात करें तो बॉबी देओल को हाल ही में चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' में देखा गया था, जो 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस शो में बॉबी के साथ अदिति पोहनकर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी और चंदन रॉय सान्याल जैसी कलाकार भी थीं। इसके अलावा बॉबी ने हाल ही में तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और प्रज्ञा जायसवाल के साथ अभिनय किया। फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया था।