Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड की खातिर फिल्म से कराया था OUT, 6 साल नहीं मिला काम, अब सेकेंड इनिंग से मचाई तबाही

कभी एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड की खातिर फिल्म से कराया था OUT, 6 साल नहीं मिला काम, अब सेकेंड इनिंग से मचाई तबाही

बॉबी देओल इन दिनों 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। लेकिन, एक समय था जब बॉबी देओल के पास 6 साल तक काम नहीं था और इसके चलते उन्होंने खुद को शराब में डुबोना शुरू कर दिया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 27, 2025 10:45 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 10:45 pm IST
Bobby Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAMBOBBYDEOL बॉबी देओल।

बॉबी देओल इन दिनों आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी जिन बॉबी देओल को काम नहीं मिल रहा था आज वह लॉर्ड बॉबी बन चुके हैं। पहले अपने अभिनय से 'एनिमल' में अबरार के किरदार में जान फूंकी और अब अजय तलवार बनकर दर्शकों के दिल जीत रहे हैं। लेकिन, बॉबी देओल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब निर्देशक उन्हें स्क्रिप्ट सुनाते थे और फिर गायब हो जाते थे। बाद में बॉबी को पता चलता कि उनकी जगह तो किसी और ने ले ली है। 'जब वी मेट' में भी बॉबी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, जो सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। बॉबॉ देओल ने खुद खुलासा किया था कि जिस फिल्म के लिए वह प्रोड्यूसर ढूंढ रहे थे, उसी में वह रिप्लेस कर दिये गए थे।

जब बॉबी देओल को नहीं मिल रहा था काम

अब इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने अपनी सेकेंड इनिंग के बारे में बात की और उस समय को याद किया जब उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो चुका है। बॉबी देओल ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'हम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलते थे, सलमान खान उसके ब्रांड एंबेस्डर हुआ करते थे। उन दिनों मैंने दाढ़ी बढ़ा रखी थी, अपनी इमेज बदलने की कोशिश कर रहा था। जब सलमान खान से मिला तो उन्होंने कहा - इतना खूबसूरत चेहरा है तेरा, दाढ़ी क्यों बढ़ा रखी है। इसे निकाल दो।'

4 साल बाद रेस 3 से किया कमबैक

बॉबी देओल ने बताया कि जब वह अपने करियर में डाउनफॉल से गुजर रहे थे, तब सलमान खान ने उनका साथ दिया और 'रेस 3' से बॉबी ने 4 साल बाद कमबैक किया। इसके बाद बॉबी ने यमला पगला दीवनाः फिर से, हाउसफुल 4, लव हॉस्टल जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन, इसी बीच रिलीज हुई वेब सीरीज 'आश्रम' ने उनके करियर को नई उड़ान दी और इसके बाद उन्होंने एनिमल, कंगुवा, हरि हर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल से सुर्खियां बटोरीं और अब बैड्स ऑफ बॉलीवुड में अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

जब वी मेट में हुए थे रिप्लेस

बॉबी देओल ने खुद खुलासा किया था कि कैसे उन्हें जब वी मेट में रिप्लेस कर दिया गया था। इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए बॉबी ने बताया था कि जब उन्होंने अपने चचेरे भाई अभय देओल की 'सोचा ना था' का रश प्रिंट देखा, तब उन्होंने इम्तियाज अली से इंप्रेस होकर उनसे अपने लिए एक फिल्म लिखने को कहा। इमित्याज ने उनके लिए 'जब वी मेट' लिखी। बॉबी ने कहा- 'मैंने जब वी मेट के लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने बहुत से लोगों से कॉन्टेक्ट किया। मैंने एक प्रोडक्शन हाउस को इम्तियाज के साथ काम करने के लिए मनाया और करीना से भी बात की, लेकिन पहले तो करीना ने फिल्म करने से मना कर दिया।' बाद में ये फिल्म बनी, लेकिन इसमें करीना के साथ बॉबी नहीं शाहिद कपूर थे, जिन्हें उन दिनों करीना डेट कर रही थीं।

ये भी पढ़ेंः

'करीना कपूर की कॉपी हैं वेरा', बेटी की बेबो से हुई तुलना तो रजत बेदी बोले- 'अमेरिका, लंदन और दुबई...'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement