Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेट गाला के बाद कान्स के लिए बॉलीवुड सितारों ने कसी कमर, ईशान-जाह्नवी समेत ये सितारे लेंगे हिस्सा

मेट गाला के बाद कान्स के लिए बॉलीवुड सितारों ने कसी कमर, ईशान-जाह्नवी समेत ये सितारे लेंगे हिस्सा

मेट गाला के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की चर्चा तेज हो गई है। कल यानी 13 मई से शुरू हो रहा ये फेस्टिवल 24 मई तक चलने वाला है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 12, 2025 23:54 IST, Updated : May 12, 2025 23:54 IST
cannes Film Fastival 2025
Image Source : INSTAGRAM कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025

बीते दिनों मेट गाला खूब सुर्खियां बटोरता रहा और यहां बॉलीवुड हीरोइन्स ने अपनी खूबसूरती का कहर ढाया। अब मेट गाला की चर्चा शांत ही हुई थी कि कान्स 2025 चर्चा में आ गया है। Cannes 2025 रेड कारपेट में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड की हसीनाएं उतावली हो रही हैं। कल यानी 13 मई से शुरू हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें एडिशन में शर्मिला टैगोर से लेकर जाह्नवी कपूर तक अपने हुस्न के जलवे बिखेरने की तैयारी कर रही है। हम आपको बताते हैं कि कल से शुरू हो रहे इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में कौन-कौन हीरोइन अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने वाली हैं। 

आलिया भट्ट: आलिया भट्ट Cannes 2025 फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री ने इससे पहले प्रतिष्ठित मेट गाला के मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। हाल ही में मीडिया से बातचीत में हाईवे अभिनेत्री ने पुष्टि की कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भाग लेंगी, जो उनका पहला मौका होगा। आलिया 2024 में लोरियल में शामिल होंगी और ब्रांड के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में कान रेड कार्पेट पर चलेंगी।

ऐश्वर्या राय: कान्स फेस्टिवल में नियमित रूप से आने वाली ऐश्वर्या राय को फिल्म फेस्टिवल की ‘क्वीन’ कहा जाता है। 2002 में अपनी शुरुआत के बाद से देवदास स्टार ने हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपने पहनावे से लेकर जोखिम भरे फैशन विकल्पों तक अभिनेत्री हर साल फिल्म फेस्टिवल में चर्चा का विषय बन जाती है और हमें उम्मीद है कि 2025 भी इससे अलग नहीं होगा।

जाह्नवी कपूर: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इस साल कान्स में डेब्यू कर सकते हैं। उनकी फिल्म होमबाउंड का इस इवेंट में ग्लोबल प्रीमियर होने की पुष्टि हो गई है। उम्मीद है कि दोनों कलाकार और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी तक दोनों ही एक्टर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

कियारा आडवाणी: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कियारा आडवाणी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने जा रही हैं। मेट गाला में डेब्यू करने के ठीक एक हफ्ते बाद कियारा कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2024 में अभिनेत्री ने कान्स के किनारे आयोजित रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला में भाग लिया। हालांकि इस बार ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी शुरुआत कर सकती हैं।

पायल कपाड़िया: पायल कपाड़िया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रच दिया, क्योंकि उनकी निर्देशित फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट फिल्म फेस्टिवल में दूसरा सबसे बड़ा सम्मान, ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। निर्देशक ने अब हैल बेरी, अल्बा रोहरवाचर, लीला स्लीमानी, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, कार्लोस रेयागदास, डियूडो हमादी, हांग सांगसू और जूलियट बिनोचे के साथ मुख्य जूरी का सदस्य बनकर फिर से अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है।

शर्मिला टैगोर: दिग्गज अभिनेत्री भी फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी। शर्मिला टैगोर 1970 की सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि (वन में दिन और रात) के पुनर्स्थापित संस्करण के प्रीमियर में शामिल होंगी। यह फिल्म कान क्लासिक्स का हिस्सा है। शर्मिला 2009 में जूरी सदस्य के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल में पहले ही शामिल हो चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement