Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म स्टार का बेटा, UPSC की खातिर एक्टिंग करियर को मारी ठोकर, बिना कोचिंग के बना IAS अफसर

फिल्म स्टार का बेटा, UPSC की खातिर एक्टिंग करियर को मारी ठोकर, बिना कोचिंग के बना IAS अफसर

फिल्मी कलाकारों के स्टारडम का असर उनके पूरे परिवार पर होता है, जिसके चलते उनके बच्चे भी अक्सर कैमरों की दुनिया में कदम रखने के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे स्टारकिड भी हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से अलग अपनी अलग पहचान बनाई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 13, 2025 10:09 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 10:09 pm IST
Srutanjay Narayanan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SRUTANJAY.NARAYANAN चिन्नी जयंत के बेटे श्रुतंजय नारायणन।

फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाला हर शख्स इसी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने पर फोकस करता है। यही वजह है कि हर साल कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में ही खुशी कपूर, सुहाना खान, इब्राहिम अली खान और अहान पांडे सहित कई स्टारकिड्स ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। हालांकि, इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी स्टारकिड हैं, जो अभिनय की दुनिया से अलग अपनी पहचान बना चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बताएंगे, जिसने एक्टर-डायरेक्टर बनने की नहीं बल्कि देश की सेवा करने की राह चुनी और आज आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर श्रुतंजय नारायणन की, जो तमिल कॉमेडियन चिन्नी जयंत के बेटे हैं।

तमिल सिनेमा के बड़े स्टार हैं चिन्नी जयंत

चिन्नी जयंत उर्फ कृष्णमूर्ति नारायणन तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम हैं और अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। चिन्नी जयंत ने 1980 में अपने करियर की शुरुआत की थी और एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए वह आज भी मशहूर हैं और लोग उनकी कॉमेडी को बेहद पसंद करते हैं। लेकिन, श्रुतंजय ने अभिनय की जगह देश सेवा को चुना।

श्रुतंजय ने प्राशासनिक सेवा को चुना

श्रुतंजय फिल्मी दुनिया के उन गिने-चुने स्टारकिड्स में से हैं, जिन्होंने अभिनय और सिनेमा को ना चुनकर किसी और फील्ड को चुना है। फिल्मी परिवेश में पले-बढ़े श्रुतंजय ने प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने का फैसला किया और  अपने इस निश्चय को पूरा भी किया। उन्होंने गुइंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया और फिर अशोका यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की।

दूसरे ही अटेंप्ट में क्रैक की यूपीएससी

मास्टर्स के बाद श्रुतंजय ने कुछ समय स्टार्टअप में काम किया, लेकिन वह हमेशा से आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी और 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 75वीं रैंक हासिल की। श्रुतंजय फिलहाल तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में सब कलेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने विल्लुपुरम जिले में एडिशनल कलेक्टर पद पर तैनात रहते हुए कई विकास योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया है।

ये भी पढ़ेंः जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता सत्यजीत सिंह का साया, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस

पहले टाइगर की 'बागी 4' को पछाड़ा, अब OTT पर नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हुई ये क्राइम-थ्रिलर, उड़ा रही गर्दा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement