Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार के नाम पर इस एक्ट्रेस ने की धोखाधड़ी, सीरीज 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने किया केस दर्ज

अक्षय कुमार के नाम पर इस एक्ट्रेस ने की धोखाधड़ी, सीरीज 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने किया केस दर्ज

जीनत अमान की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'शोस्टॉपर' को लेकर हैरान कर देने वाली अपडेट सामने आई है। खबर है कि शो के निर्माता और निर्देशक ने इस शो में काम रही एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिगांगना सूर्यवंशी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अक्षय कुमार के नाम पर फ्रॉड किया है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Himanshi Tiwari Published : Jun 10, 2024 12:50 IST, Updated : Jun 10, 2024 13:13 IST
digangana suryavanshi, akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार के नाम पर इस एक्ट्रेस ने की धोखाधड़ी

फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि इस शो में काम कर रही हैं मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी पर वेब सीरीज के निर्देशक मनीष हरिशंकर ने केस किया है और उन पर धोखा देने आरोप भी लगया है। जीनत अमान की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ IPC की धारा 420 और धारा 406 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस दिगांगना ने अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी की है।

अक्षय कुमार के नाम पर एक्ट्रेस ने किया फ्रॉड

पुलिस शिकायत में मनीष हरिशंकर ने बताया है कि दिगांगना सूर्यवंशी ने पहले एक एमओयू करने के लिए कहा था। शिकायत के अनुसार, अभिनेत्री ने झूठा दावा किया था कि अक्षय कुमार और उनकी कंपनी शोस्टॉपर के प्रेजेंटर होंगे। जीनत अमान की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'शोस्टॉपर' एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। उन्होंने अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपये की मांग भी की। इसके अलावा, एमएच फिल्म्स ने अभिनेता राकेश बेदी और दिगांगना के फैशन डिजाइनर कृष्ण परमार को मानहानि का नोटिस भेजा है।

दिगांगना सूर्यवंशी ने की मेकर्स संग की धोखाधड़ी

पुलिस शिकायत के अनुसार, मनीष हरिशंकर ने ये भी खुलासा किया है कि दिगांगना सूर्यवंशी ने कुछ समय पहले मीडिया में शो को लेकर गलत बयान भी दिया है और प्रोजेक्ट की रेप्यूटेशन को खराब करने की कोशिश की। आगे बताया कि एक्ट्रेस ने एक MOU करने के लिए कहा था, जिसमें अक्षय कुमार संग बातचीत करने और उन्हें शो के प्रेजेंटर के रूप में शामिल करने की परमिशन देगा। इस डील के दौरान एक्ट्रेस ने खुद के लिए 75 लाख और अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपये मांगे थे। शिकायत में यह भी बताया है कि अभिनेत्री ने कथित तौर पर मनीष हरिशंकर से कहा कि उन्होंने सुपरस्टार से बात की है और उनके ऑफिस के दो सदस्य शो देखना चाहते हैं। इसके बाद दो व्यक्ति उनके ऑफिस आए और उन्हें बताया गया कि अक्षय शो देखना चाहते हैं।

दिगांगना सूर्यवंशी धोखाधड़ी का मामला

वहीं 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अक्षय से मिलने और फोन पर बात करने के लिए कहा गया तो अभिनेत्री ने बहाने बनाए, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। MH फिल्म्स और निर्देशक मनीष हरिशंकर का प्रतिनिधित्व करने वाली अधिवक्ता फल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने इन घटनाक्रमों की पुष्टि की है। अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। एडवोकेट फल्गुनी ने कहा कि अभिनेत्री दिगांगना ने शो के 'शोस्टॉपर' के लिए शो प्रस्तुतकर्ता के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement