
पॉप सिंगर एड शीरन इन दिनों अपने इंडिया टूर को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर राइड का लुत्फ उठाते देखा गया। नेशनल अवॉर्ड विजेता सिंगर ने उन्हें अपने होमटाउन पश्चिम बंगाल के जिले मुर्शिदाबाद के जियागंज में स्कूटर राइड कराई। दोनों सिंगर्स की स्कूटर राइड का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एड शीरन ने अपनी सिक्योरिटी टीम को छोड़कर अरिजीत के साथ स्कूटर और बोट राइड का लुत्फ उठाया और इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती की।
स्थानीय निवासी यह देखकर हैरान रह गए
पुलिस द्वारा बेंगलुरु में स्ट्रीट शो पर रोक लगाए जाने के बाद एड शीरन अरिजीत सिंह के साथ पश्चिम बंगाल में नजर आए। स्थानीय निवासी यह देखकर हैरान रह गए कि ब्रिटिश गायक बिना किसी सुरक्षा के आराम से घूम रहे थे। एड शीरन और अरिजीत सिंह के बीच गहरी दोस्ती है। सितंबर 2024 में लंदन में एक मंच पर साथ गाने के बाद दोनों की दोस्ती और मजबूत हो गई। उस समय दोनों ने एक-दूसरे के हिट गाने गाए। सूत्रों के मुताबिक एड शीरन ने जियागंज में करीब पांच घंटे बिताए, इस दौरान उन्होंने अरिजीत के साथ स्कूटर और नाव की सवारी की।
यहां देखें वीडियो
पुलिस ने रोका था शो
बेंगलुरु में अपने कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने चर्च स्ट्रीट पर एक कैजुअल परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, पुलिस ने उनके शो को बीच में ही रुकवा दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ जूनियर एनटीआर के तेलुगु गाने 'चुट्टामल्ले' पर परफॉर्म कर सबको चौंका दिया। एड शीरन हैदराबाद और चेन्नई में दो कॉन्सर्ट कर चुके हैं और अब वे 12 फरवरी को शिलॉन्ग और 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में परफॉर्म करने वाले हैं। 'शेप ऑफ यू', 'गैलवे गर्ल', 'फोटोग्राफ' और 'थिंकिंग आउट लाउड' जैसे गानों के लिए भी मशहूर शीरन ने भारत में अपना दौरा 30 जनवरी को पुणे से शुरू किया था। इससे पहले भी वो भारत में कई बार परफॉर्म कर चुके हैं।