Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'घटिया एक्टर..' नसीरुद्दीन शाह ने जब राजेश खन्ना पर कसा तंज, अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर पर भी किया था कमेंट

'घटिया एक्टर..' नसीरुद्दीन शाह ने जब राजेश खन्ना पर कसा तंज, अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर पर भी किया था कमेंट

नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों के लिए भी खासे मशहूर हैं। उनसे जब भी कोई सवाल किया जाता है, वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपने मन की बात कह देते हैं। ऐसे ही एक बार उन्होंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ कमेंट किए थे, जो काफी तीखे थे।

Written By: Priya Shukla
Published : May 21, 2025 15:28 IST, Updated : May 21, 2025 15:28 IST
naseeruddin shah
Image Source : INSTAGRAM नसीरुद्दीन शाह ने जब अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना पर किया कमेंट

बॉलीवुड के जब ऐसे कलाकारों की बात होती है, जो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं तो इनमें नसीरुद्दीन शाह का नाम भी जरूर लिया जाता है। नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड को वो दिग्गज हैं, जिन्होंने हमेशा हर सवाल का जवाब बेबाकी से दिया है। अपने इन्हीं बेबाक बयानों से कई बार नसीरुद्दीन शाह विवादों में भी घिर चुके हैं। एक बार तो उन्होंने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि देखते ही देखते उनके बयान पर विवाद खड़ा हो गया था। यही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी एक्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े किए थे और यहां तक कह दिया था कि उन्होंने अपने करियर में कोई ऐसी फिल्म नहीं दी, जिसे महान बताया जा सके।

नसीरुद्दीन शाह ने जब अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना को किया टारगेट

 नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था, जो खूब सुर्खियों में रहा। दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में एक्टर्स और उनकी विरासत के बारे में बात की थी। इसी दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना पर तीखी टिप्पणी की थी। नसीरुद्दीन शाह ने न्यूज एक्स को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन पर कमेंट किया था और एक अन्य इंटरव्यू में राजेश खन्ना पर टिप्पणी की थी।

अमिताभ बच्चन की फिल्मों पर साधा था निशाना

साल 2010 में न्यूज एक्स को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने स्टार के तौर पर अमिताभ बच्चन की फिल्मोग्राफी पर निशाना साधा था और इस दौरान उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे करियर में कोई भी महान फिल्म नहीं बनाई है। दिग्गज अभिनेता से जब 1975 की उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और क्लासिक फिल्म 'शोले' के बारे में पूछा गया, जिसे अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे मुख्य और प्रतिष्ठित फिल्मों में गिना जाता है तो नसीर साहब ने जवाब में कहा था, 'शोले कोई महान फिल्म नहीं है, यह एंटरटेनिंग जरूर है, लेकिन महान नहीं।' नसीरुद्दीन शाह का ये कमेंट इसलिए चौंकाने वाला थे, क्योंकि 'शोले' को भारतीय सिनेमा में अव्वल दर्जा प्राप्त है। 

जावेद अख्तर से बातचीत को किया था याद

वहीं इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (IFP) सीजन 14 में बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने सिनेमा में मौलिकता पर बात की और लेखक जावेद अख्तर के साथ बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है कि एक बार जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था, कि 'कुछ मौलिक तब कहा जा सकता है जब आप उसके स्रोत का पता नहीं लगा सकते।' तब मैंने उनसे शोले के बारे में बात की और कहा, 'आपने तो शोले के हर सीन की नकल की है। यहां तक कि आपने चार्ली चैपलिन की फिल्मों को नहीं छोड़ा, हर फ्रेम में क्लिंट ईस्टवुड महसूस होते हैं।'

राजेश खन्ना को बताया था 'घटिया एक्टर'

वहीं नसीरुद्दीन शाह ने साल 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बिना हिचकिचाहट के हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को 'घटिया एक्टर' बता दिया था। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, 'वास्तव में, 70 के दशक में हिंदी सिनेमा में वो दौर आया जिसे औसत दर्जे का कहा जाना चाहिए। तभी राजेश खन्ना ने भी इंडस्ट्री में एंट्री ली। वह कितने ही सफल क्यों ना रहे हों, मुझे फिर भी लगता है कि काका एक बहुत ही सीमित एक्टर थे। लेकिन, सच तो ये है कि वास्तव में वो एक घटिया एक्टर थे।' उन्होंने राजेश खन्ना के इंडस्ट्री पर प्रभाव के बारे में कमेंट करते हुए कहा था कि 'वह एक चौंकन्ने शख्स नहीं थे। उनका एक ही फंडा था कि इंडस्ट्री पर राज करना है।'

ट्विंकल खन्ना ने जताई थी नाराजगी

नसीरुद्दीन शाह के इस कमेंट के बाद काका के फैंस ने नाराजगी जाहिर की। वहीं राजेश खन्ना की बेटी और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी नसीरुद्दीन शाह के इस बयान की आलोचना की थी और एक्टर की बयानबाजी को अपमानजनक बताया था। ट्विंकल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था- 'सर, अगर आप किसी जीवित इंसान की इज्जत नहीं करते हैं तो कम से कम एक ऐसे ऐसे शख्स का अपमान ना करें जो इस दुनिया में नहीं हैं और आपकी बातों का जवाब नहीं दे सकते।' ट्विंकल के इस पोस्ट के बाद नसीरुद्दीन शाह ने माफी भी मांगी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement