Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी फिर करेगी कमाल, 'वध 2' की पहली झलक से उठा पर्दा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी फिर करेगी कमाल, 'वध 2' की पहली झलक से उठा पर्दा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘वध 2’ का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के पोस्टर्स से उत्साह बढ़ गया है। मेकर्स ने नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की झलक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 09, 2025 01:57 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 01:57 pm IST
vadh 2 - India TV Hindi
Image Source : NEENA GUPTA INSTAGRAM संजय मिश्रा और नीना गुप्ता।

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर 'वध' ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। साल 2022 में आई इनकी फिल्म की खूब तारीफें हुए थीं। इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था, जो अब रिलीज के लिए तैयार हो चुका है। फिल्म की पहली झलक यानी पहले पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 'वध 2' अब रिलीज के लिए तैयार है। इसे जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है। ये साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में तेजी से जगह बना रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह स्पिरिचुअल सीक्वल, वध की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक नई कहानी में इन दिग्गज कलाकारों को नए किरदारों में पेश करती है।

किया गया वध 2 का ऐलान

पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी जो दिखता है, वही पूरी सच्चाई नहीं होता! #Vadh2 सिनेमाघरों में 6 फरवरी 2026 से।' फिल्म के रिलीजx में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं और इसी बीच मेकर्स ने वध 2 के नए पोस्टर्स जारी कर उत्सुकता और बढ़ा दी है, जो दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनकर आए हैं। दमदार लीड जोड़ी को दर्शाते इन आकर्षक पोस्टर्स ने दर्शकों को एक प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव का अहसास पहले से ही करा दिया है। सामने आए पोस्ट में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की झलक देखने को मिल रही है। दोनों की एक दिशा में देखते दिख रहे हैं। संजय पोस्टर में ब्लर हैं, वहीं नीना की झलक एकदम साफ है। वहीं एक और तस्वीर है जो इसके बिल्कुल उलट है।

यहां देखें पोस्ट

3 साल पहले रिलीज हुई थी वध

ये दिलचस्प है कि नए पोस्टर्स 9 दिसंबर 2025 को ही रिलीज किए गए, ठीक वही तारीख जब 2022 में पहली वध रिलीज हुई थी। इस अनपेक्षित मेल ने फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए इसमें एक हल्का-सा पुरानी यादों से जुड़ा पल जोड़ दिया है। 'वध 2' को 56वें IFFI 2025 में दिखाए जाने के बाद से ही खूब सराहना मिल रही है। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही और दर्शकों ने तालियों और सच्ची तारीफ के साथ फिल्म को रिस्पॉन्स दिया। इस रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से क्यों गिने जाते हैं। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: छोटा पैकेट बड़ा धमाका था 'हीरो नंबर 1' का नटखट रिंकू, तीनों खान संग किया काम, कार्तिक आर्यन पर पड़ा भारी

बंगला...गाड़ी...पैसा, रहमान डकैत से भी तूफानी है अक्षय खन्ना की लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement