Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक

1971 के राजेश खन्ना को कैंसर से पीड़ित आनंद सहगल के रूप में दिखाया गया था। जिनका इलाज अमिताभ बच्चन कर रहे थे। लेकिन लास्ट स्टेज कैंसर से पीड़ित होने की वजह से राजेश खन्ना जिंदगी की जंग में हार जाते हैं और उनका निधन हो जाता है।

Jyoti Jaiswal Edited By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: December 17, 2022 15:18 IST
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक- India TV Hindi
Image Source : PR राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' का रीमेक बनने जा रहा है। फिल्म निर्माता एनसी सिप्पी और विक्रम खखर के पोते समीर राज सिप्पी रीमेक के लिए तैयार हैं। फिल्म के निर्देशक और कलाकार स्क्रिप्टिंग को अभी अंतिम रूप दे रहे हैं।

1971 के राजेश खन्ना को कैंसर से पीड़ित आनंद सहगल के रूप में दिखाया गया था। जिनका इलाज अमिताभ बच्चन कर रहे थे। लेकिन लास्ट स्टेज कैंसर से पीड़ित होने की वजह से राजेश खन्ना जिंदगी की जंग में हार जाते हैं और उनका निधन हो जाता है।

निर्माता समीर राज सिप्पी ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसी कहानियों को नई पीढ़ी को बताने की जरूरत है। युवाओं को सिनेमाई विरासत से अवगत कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, मूल फिल्म की संवेदनाओं और जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मुझे लगता है कि वर्तमान पीढ़ी को कई कहानियों को फिर से सुनाने की जरूरत है, जो आज बहुत प्रासंगिक हैं।

फिल्म से संबंधित जानकारी अभी गुप्त रखा गया है। समीर राज सिप्पी और विक्रम खाखर द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है।

-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement