Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने जब्त किए खून लगे कपड़े और ब्लड सैंपल

सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने जब्त किए खून लगे कपड़े और ब्लड सैंपल

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी है। मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए एक्टर के ब्लड सैंपल लिए हैं। साथ ही हमले के वक्त पहने हुए कपड़ों को भी जब्त कर लिया है।

Reported By : Saket Rai Written By : Shyamoo Pathak Published : Jan 25, 2025 15:14 IST, Updated : Jan 25, 2025 15:14 IST
Saif Ali Khan
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान

सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस लगातार मामले की छानबीन में लगी है। अब मुंबई पुलिस ने परीक्षण और जांच के लिए अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़े जमा कर लिए हैं। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इंडिया टीवी को बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जो कपड़े पहने हुए थे उस समय अभिनेता पर हमला किया गया था, उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा घटना की रात आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए। एक अधिकारी ने कहा कि सैफ के खून के नमूने और कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) में भेजे गए हैं, ताकि हमलावर के कपड़ों पर दिखे खून के धब्बे अभिनेता के ही हों, यह साबित किया जा सके। अभिनेता को चाकू मारने के मामले में आरोपी को हाल ही में मुंबई की एक स्थानीय अदालत द्वारा उसकी रिमांड पांच दिन बढ़ाए जाने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

सैफ अली खान पर हमला मामला

यह इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था जब सैफ अली खान को बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके 12 वीं मंजिल के आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान हमलावर द्वारा कई बार चाकू मारा गया था। हमले के बाद अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर से भी मिले जो उन्हें लीलावती अस्पताल ले गया था। हाल ही में ऑटो ड्राइवर के साथ एक्टर की कई तस्वीरें वायरल हुईं। भजन सिंह राणा ने अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया राशि नहीं ली थी। हालांकि इसके बाद अभिनेता ने ऑटो चालक को 50 हजार रुपयों का इनाम दिया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement