
बाहुबली फिल्म के बाद पैन इंडिया स्टार बने साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीजर बीते 2 दिन पहले रिलीज हुआ था। ये टीजर आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आ रहे है। अपनी जिंदगी में नशे की लत से जूझ चुके संजय दत्त कई दिनों तक जेल में भी रहे हैं। इसके बाद बाहर आते ही हीरो की इमेज में कई सुपरहिट फिल्में दे डालीं। अब विलेन के किरदारों में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं संजय दत्त अब विलेन बनकर प्रभास को भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं।
जेल में जूझे और बाहर निकल बने सुपरहिट हीरो
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की असल जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। यही वजह है कि संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू भी सुपरहिट रही थी। स्टारकिड होने के बाद भी फिल्मी डेब्यू के बीच नशे की लत से जूझने वाले संजय दत्त ने जेल में कई दिन बिताए थे। हालांकि जेल से निकलने के बाद संजय दत्त फिर से हीरो बने और कई सुपरहिट फिल्में भी दीं। अपनी दमदार इमेज और धाकड़ बॉडी के साथ संजय दत्त ने बॉलीवुड के टॉप हीरो का तमगा हासिल किया और आज भी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते रहते हैं।
विलेन के किरदारों में भी जमते हैं संजय दत्त
बता दें कि संजय दत्त बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने हीरो के साथ विलेन के किरदारों में भी खूब गर्दा उड़ाया है। साल 2012 में आई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त ने नेगेटिव रोल किया और खूब तारीफें बटोरीं। इसके साथ ही संजय दत्त ने कई विलेन के किरदारों को अपनी धाकड़ पर्सनालिटी से सजाया है।
प्रभास को देंगे कड़ी टक्कर
वहीं अब संजय दत्त जल्द ही बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें संजय दत्त का दमदार किरदार देखने को मिल रहा है। संजय दत्त ने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी है कि अभी से प्रभास पर भारी पड़ रहे हैं। हॉरर एक्शन की कहानी से सजी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। अब देखना होगा कि संजय दत्त इस किरदार में कितना असर छोड़ पाते हैं।