Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गले में बेल्ट, सिर पर टोपी, ऐसी है धाक देवा की पहली झलक, 'KD - द डेविल' में अजब-गजब अवतार में नजर आएंगे संजू बाबा

गले में बेल्ट, सिर पर टोपी, ऐसी है धाक देवा की पहली झलक, 'KD - द डेविल' में अजब-गजब अवतार में नजर आएंगे संजू बाबा

संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर 'KD - द डेविल' से अपनी पहला लुक रिवील किया है। इस फिल्म में वो धाक देवा के किरदार में नजर आएंगे। उनका ये अजब-जगब लुक उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 29, 2024 14:18 IST, Updated : Jul 29, 2024 14:18 IST
Sanjay Dutt - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM संजय दत्त।

65 साल की उम्र में भी संजय दत्त की गजब फैन फॉलोइंग है। उनकी एक्टिंग आज भी उतनी दमदार है जितनी 90 के दशक में थी। इतना ही संजय दत्त की फैन फॉलोइंग समय के साथ घटी नहीं, बल्कि बढ़ी है। यही वजह है कि वो आज भी टॉप बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। आज एक्टर अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके चाहने वाले उन्हें इस खास दिन की बधाइयां दे रहे हैं। एक्टर ने भी अपने फैंस का पूरा ध्यान रखा है, इसलिए ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'KD - द डेविल' से अपना नया लुक रिवील कर दिया है। नए किरदार की उन्होंने पहली झलक दिखाई है, जिसमें वो अजब-गजब अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस अपकमिंग फिल्म में संजय दत्त धाक देवा का रोल निभाएंगे। 

मेकर्स का संजय को लेकर क्या है कहना

संजय दत्त की ये तस्वीर उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज की है और ये उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। जैसे ही अभिनेता संजय दत्त ध्रुवा सरजा की 'KD - द डेविल' की एपीक दुनिया में शामिल हुए, यह फिल्म उनके खास प्रोजेक्ट्स में गिनी जाने लगी। इस पर बात करते हुए 'KD - द डेविल' के निर्देशक प्रेम कहते हैं, 'फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त की विशालता को कौन नहीं जानता? वह कई प्रभावशाली भूमिकाओं के साथ आते हैं। उनका मुन्ना भाई आज भी बहुत सराहा जाता है, मैं बहुत आभारी और खुश हूं कि उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हां कहा और उनके साथ काम करना खुशी की बात रही।'

फिल्म में दिखेगा एक्टर का ऐसा अवतार

सामने आए संजय दत्त के लुक पर आप अगर नजर डालेंगे तो एक्टर गले में बेल्ट, सिर पर टोपी और हाथ में छड़ी लिए दिख रहे हैं। इन्हें देख कर जाहिर हो रहा है कि वो एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं, लेकिन ये पुलिस वाला कैसे होगा इसका अंदाजा लगा पाना जरा भी आसान नहीं है। सामने आई झलक में उनके बड़े बाल, दाढ़ी और माथे पर तिलक भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ बी उन्होंने लेपर्ड प्रिंट वाली शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट कैरी की है। साथ वो लूट फिट पैंट और हाई हील वाले बूट पहने दिख रहे हैं। उनके पीछे एक बस्ती का दृश्य दिखाया गया है, जहां फिएट कार खड़ी है और बस्ती में आग लगी हुई है। 

यहां देखें तस्वीर

क्या है इस फिल्म को लेकर संजय दत्त का कहना

'KD - द डेविल' से जुड़ने पर संजय दत्त कहते हैं, 'मैं 'KD - द डेविल' का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे पसंद आया कि प्रेम ने फिल्म की दुनिया को कैसे कल्पित किया। यह एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है और एक पैन इंडिया फिल्म है। मैं उस टीम का हिस्सा बनने का आनंद उठा रहा हूं, जिसमें उद्योग के कुछ बेहतरीन दिमाग इस प्रोजेक्ट के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।'

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

संजय दत्त के अलावा, 'KD - द डेविल' में शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, वी रविचंद्रन और ध्रुवा सरजा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 1970 के दशक के बंगलौर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन एंटरटेनर, 'KD - द डेविल' को KVN प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसे प्रेम ने निर्देशित किया है। यह पैन-इंडिया मल्टी-लिंगुअल फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement