अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिला है। जामनगर के बाद अंबानी परिवार ने इटली के एक आलीशान क्रूज पर पार्टी की। चार दिन चले इस जश्न की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे जैसे कई स्टार्स किड्स और बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस बीच अब अनंत-राधिक की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में आपको किंग खान का बहुत ही अलग और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलने वाला है।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में छाए शाहरुख खान
शाहरुख खान का अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में 'पठान' लुक देखने को मिला। इस तस्वीर में आपको किंग खान लंबे बाल और फ्रेंच ब्रीड में देखाई देंगे। उन्होंने ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट स्टोल कैरी किया हुआ है। उनका ये लुक फिल्म 'पठान' में भी देखने को मिला था। इस तस्वीर में उनके साथ रणबीर कपूर भी दिखाई दे रहे हैं। मुकेश-नीता अंबानी की पार्टी में राहा कपूरे के पापा का लंबे समय बाद चॉकलेट बॉय लुक देखने को मिला।
परिवार संग एंजॉय करते दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान और रणबीर कपूर के साथ इस तस्वीर में अबराम भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। एंड्रिया बोसेली की परफॉर्मेंस में अभिनेता शाहरुख खान और उनके परिवार को एंजॉय करते हुए देखा गया और ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हे अनंत अंबानी भी नजर आए।
मुकेश-नीता अंबानी के बेटे की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई को मंगल उत्सव मतलब वेडिंग रिसेप्शन तक चलेगा। अनंत और राधिका की शादी पूरे पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से की जाएगी। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।