Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन अस्पताल के बाहर हुए स्पाॅट, क्या जल्द होने वाली है नताशा की डिलीवरी?

वरुण धवन अस्पताल के बाहर हुए स्पाॅट, क्या जल्द होने वाली है नताशा की डिलीवरी?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है। ऐसे में हाल ही में एक्टर को अस्पताल के बाहर स्पाॅट किया गया , जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के बीच खलबली मच गई है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jun 03, 2024 14:46 IST, Updated : Jun 03, 2024 14:47 IST
Varun Dhawan- India TV Hindi
Image Source : DESIGN जल्द पापा बनने वाले हैं वरुण धवन

वरुण धवन और नताशा दलाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं।  दोनों ने साल 2021 में अपनी की प्रेम कहानी को शादी के बंधन में बांधा था। वहीं शादी के पूरे तीन साल बाद कपल के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसके लेकर धवन फैमिली ही नहीं फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।  इसी बीच एक्टर के एक वीडियो नें फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

वरुण हुए अस्पताल के बाहर स्पाॅट

दरअसल , वरुण हाल ही हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान एक्टर हाथ में रेड कलर का बैग थामे और काफी थके हुए नजर आए। वरुण हिंदुजा अस्पताल से बाहर निकले और सीधे कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर की टी-शर्ट और लूज डेनिम जींस पहने दिखे। अब जैसे ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस बेबी के जल्द आने की अटकलें लगाना शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि नताशा की डिलीवरी को लेकर एक्टर वहां पहुंचे थे या फिर अपने रेगुलर चेकअप के लिए। लेकिन फिलहाल उनके इस वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। 

कोरोना के बीच हुई थी वरुण-नताशा की शादी

बता दें कि वरुण और नताशा ने 24 जनवरी, 2021 को एक निजी समारोह में शादी की। दोनों कोरोनोवायरस महामारी के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे थे।  वहीं एक्टर के काम की बात करे तो वरुण जल्द ही 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले हैं। ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित और मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित फिल्म में एक मनोरंजक कहानी, प्रभावशाली प्रदर्शन और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन दृश्यों की उम्मीद है। मुख्य भूमिका में वरुण धवन के साथ, फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement