Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' की रिलीज टली, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' की रिलीज टली, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म 'किंगडम' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब इसकी रिलीज डेट को लेकर नई अपडेट सामने आई है। फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 14, 2025 16:42 IST, Updated : May 14, 2025 16:42 IST
kingdom
Image Source : INSTAGRAM विजय देवरकोंडा।

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब उन्हें थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव किया गया है। विजय की टीम ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खबर की पुष्टि की है और नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। ‘किंगडम’ एक भव्य पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसमें विजय एक जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका है, जिसमें जूनियर एनटीआर, रणबीर कपूर और सूर्या ने क्रमशः तेलुगु, हिंदी और तमिल वर्जन में नैरेशन दिया था।

फैन्स की प्रतिक्रिया

पहले यह फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 4 जुलाई 2025 तक के लिए टाल दिया है। इस देरी की मुख्य वजह पोस्ट-प्रोडक्शन का लंबा समय और अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिए जा रहे बैकग्राउंड स्कोर का पूरा होना बताया गया है। टीम का मानना है कि थोड़ा और समय लेकर फिल्म को और बेहतर स्तर पर पेश किया जा सकता है। जैसे ही नई तारीख का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ ने निराशा जताई, जबकि अधिकांश ने मेकर्स के फैसले का समर्थन किया। एक यूजर ने उत्साह में लिखा, 'विजय की फिल्म का अब और इंतजार नहीं कर सकते, ये धमाका होना चाहिए!' गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब ‘किंगडम’ की रिलीज टली है- इससे पहले इसे 28 मार्च से आगे बढ़ाकर 30 मई किया गया है।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म से जुड़ी जानकारी

गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि जिरीश गंगाधरन ने सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा संभाला है। यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनी है। अब दर्शक 4 जुलाई 2025 को विजय देवरकोंडा के इस जबरदस्त एक्शन अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement