
साल 2019 में जब फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई तो लोगों को खूब पसंद आई। तभी बॉलीवुड को एक सुपरहिट डायरेक्टर आदित्य धर भी मिला। आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट करने से पहले बतौर राइटर काम कर रहे थे। इस फिल्म ने आदित्य धर को सुपरहिट डायरेक्टर बना दिया। इसके साथ ही फिल्म में हीरोइन रहीं यामी गौतम का दिल भी जीत लिया। अब आदित्य धर बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन यामी गौतम के पति हैं और एक सुपरहिट डायरेक्टर भी।
रणवीर सिंह के साथ कर रहे फिल्म
बता दें कि आदित्य धर अब जल्द ही एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुआंधार' की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। फिल्म को आदित्य धर ही डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का ट्रेलर भी रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है जो अगले महीने 6 जुलाई को पड़ने वाला है। अब देखना होगा कि क्या 6 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त और आर माधवन अहम किरदारों में नजर आने वाले है।
2019 में उड़ा चुके हैं गर्दा
बता दें कि आदित्य धर इससे पहले बतौर राइटर करीब 1 दशक तक फिल्मों में काम करते रहे। आईएमडीबी की मानें तो साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'हाल-ऐ-दिल' में बतौर लिरिक्स राइटर आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद बॉन्ड, डैडी, आक्रोश, तेज जैसी फिल्मों में लिरिक्स और डायलॉग लिखे। फिर साल 2019 में खुद डायरेक्टर बने और फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बना डाली। ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में सफल रही। इतना ही नहीं इस फिल्म से विक्की कौशल की इमेज भी चमकी और स्टार बन गए। साल 2019 की टॉप-5 फिल्मों में से एक रही उरी आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अब रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धर की फिल्म धुआंधार में नजर आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जिंदगी पर बनी है। हालांकि अभी तक फिल्म और उसकी कहानी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में इस फिल्म की पूरी डिटेल सामने आ सकती है।