Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. मर्लिन मुनरो की आखिरी दो तस्वीरों की होगी नीलामी

मर्लिन मुनरो की आखिरी दो तस्वीरों की होगी नीलामी

मुनरो के अलावा किर्कलैंड ने कई और हस्तियों की तस्वीरें भी खींची हैं जिनमें अभिनेत्री ब्रिगेट बर्दो, आड्री हेपबर्न, सोफिया लॉरेन, कैथरीन डेन्यूव, गायिका डायना रॉस, संगीतकार बिली इडोल, कोको चैनल और पेंटर एंडी वारहोल शामिल हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 24, 2019 04:09 pm IST, Updated : Sep 24, 2019 04:09 pm IST
मर्लिन मुनरो की आखिरी...- India TV Hindi
मर्लिन मुनरो की आखिरी दो तस्वीरों की होगी नीलामी

न्यूयॉर्क: हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का निधन अगस्त 1962 को बेहद ही रहस्यमयी स्थिति में हुआ था। हालांकि, दुनिया छोड़कर जाने से महीनों पहले मर्लिन ने लुक मैगजीन के लिए कनाडाई फोटोग्राफर डगलस किर्कलैंड के साथ एक फोटो सेशन कराया था। नवंबर की शाम को बेवर्ली हिल्स में ली गई ये दो तस्वीरें - जिनमें से एक में मर्लिन लेटी हुई हैं और ऊपर की ओर देख रही हैं और दूसरी में वह एक तकिए को कसकर पकड़े हुए हैं, मर्लिन की आखिरी प्रोफेशनल तस्वीरों में से हैं।

अब, ग्लोबल ऑक्शन हाउस क्रिस्टी अपनी अगली नीलामी में मर्लिन की इन दो तस्वीरों की पेशकश करने जा रही है। इसके साथ ही किर्कलैंड के 1959 के हैसलब्लेड 500सी कैमरे और उनके दो कार्ल जीस लेंस की भी नीलामी की जाएगी। इस ऑक्शन का आयोजन 29 अक्टूबर को होगा।

मुनरो के अलावा किर्कलैंड ने कई और हस्तियों की तस्वीरें भी खींची हैं जिनमें अभिनेत्री ब्रिगेट बर्दो, आड्री हेपबर्न, सोफिया लॉरेन, कैथरीन डेन्यूव, गायिका डायना रॉस, संगीतकार बिली इडोल, कोको चैनल और पेंटर एंडी वारहोल शामिल हैं।

Also Read:

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी

Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement