Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'इमरजेंसी' ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब-कहां देख सकते हैं कंगना रनौत की फिल्म

'इमरजेंसी' ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब-कहां देख सकते हैं कंगना रनौत की फिल्म

कंगना रनौत की राजनीतिक ड्रामा 'इमरजेंसी' की ओटीटी रिलीज की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 21, 2025 02:41 pm IST, Updated : Feb 21, 2025 02:41 pm IST
Emergency OTT Release Date- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इमरजेंसी ओटीटी रिलीज

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत 'इमरजेंसी' जनवरी में जबरदस्त विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब ​​ये फिल्म दो महीने बाद ही ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर 'इमरजेंसी' की ओटीटी रिलीज की घोषणा की है। इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है कि उनकी यह फिल्म कब और कहां दस्तक देने वाली है। पोस्ट के साथ ही कंगना ने अपनी तस्वीर के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कोलाज भी शेयर किया है। यह इस साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 21.65 करोड़ की कमाई की थी।

कब और कहां देखें इमरजेंसी

'इमरजेंसी' 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, '17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।' कंगना रनौत ने इस बायोपिक में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक हैं। बता दें कि कंगना ने न केवल फिल्म में एक्टिंग की बल्कि इसका निर्देशन भी किया, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया। पिछले साल अगस्त में, एसजीपीसी ने फिल्म के मेकर्स को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर बैन करने की भी मांग की गई थी।

Emergency on Netflix

Image Source : INSTAGRAM
इमरजेंसी ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस

इमरजेंसी की कास्ट के बारे में

फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई, जबकि अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आए और श्रेयस तलपड़े ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई। वहीं पुपुल जयकर के रूप में महिमा चौधरी, मोरारजी देसाई के रूप में अशोक छाबड़ा, संजय गांधी के रूप में विशाख नायर और जगजीवन राम के रूप में दिवंगत सतीश कौशिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement