Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फिर महारानी बन पर्दे पर लौट रही हुमा कुरैशी, इस तारीख को रिलीज होगा सीजन-4, ट्रेलर रिलीज

फिर महारानी बन पर्दे पर लौट रही हुमा कुरैशी, इस तारीख को रिलीज होगा सीजन-4, ट्रेलर रिलीज

हुमा कुरैशी की सीरीज महारानी 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक बार फिर पर्दे पर हुमा कुरैशी का ये अवतार देखने को मिलने वाला है। इससे पहले सीरीज के 3 सीजन लोगों को काफी पसंद आए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 09, 2025 11:20 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 12:01 am IST
huma qureshi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@IAMHUMAQ हुमा कुरेशी

हुमा कुरैशी 'महारानी' के चौथे सीज़न के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुनीत प्रकाश द्वारा निर्देशित, नया सीज़न 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगा। रानी भारती की अपनी भूमिका को दोहराने के लिए उत्साहित, हुमा ने एक प्रेस नोट में कहा, 'रानी भारती का सफर हमेशा से ही मुश्किलों का सामना करने का रहा है, लेकिन इस सीज़न में, उनकी महत्वाकांक्षा एक नए स्तर पर पहुंच गई है। गृहिणी से लेकर मुख्यमंत्री तक, उन्होंने बिहार की राजनीतिक जमीन हिला दी। अब, वह देश के सबसे कठिन रणक्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं। महारानी 4 सिर्फ अगला अध्याय नहीं है, यह उनकी अब तक की सबसे साहसिक छलांग है। दांव राष्ट्रीय हैं, सत्ता का खेल और भी क्रूर है, और हर कदम उन्हें बना या बिगाड़ सकता है। यह रानी का अब तक का सबसे साहसी, गहन और बेबाक संस्करण है, और मैं दर्शकों द्वारा उनके विकास को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' चौथे सीज़न का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। कांगड़ा टॉकीज़ प्राइवेट द्वारा निर्मित। लिमिटेड, और सुभाष कपूर द्वारा निर्मित, महारानी 4 में श्वेता बसु प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कानी कुसरुति और प्रमोद पाठक भी हैं।

3 बार हिट रही सीरीज

बता दें कि हुमा कुरैशी स्टारर सीरीज महारानी काफी पसंद की गई थी। आज भी इस सीरीज को लेकर हुमा खूब तारीफें बटोरती रहती हैं। अब हुमा एक बार फिर पर्दे पर अपने महारानी के अवतार में नजर आने वाली हैं। इससे पहले सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। सीजन 1 में हुमा ने अपनी दमदार एक्टिंग से किरदार को एक नए आयामों की सैर कराई थी। अब एक बार फिर हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। महारानी 4 अगले महीने की 7 तारीख यानी 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो जाएगी। 

जॉली एलएलबी 3 में आई थी नजर

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 में भी हुमा कुरैशी ने दमदार किरदार निभाया था। इससे पहले जॉली एलएलबी 2 में भी हुमा ने ही लीड हीरोइन का किरदार प्ले किया था और खूब तारीफें बटोरी थीं। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब हुमा एक बार फिर महारानी के किरदार को पर्दे पर उकेरने वाली हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement