Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 के घर में जाने से पहले शेफाली जरीवाला ने सीखा ये काम, पति ने किया खुलासा

Bigg Boss 13 के घर में जाने से पहले शेफाली जरीवाला ने सीखा ये काम, पति ने किया खुलासा

शेफाली के अलावा 5 और नए सदस्य घर में शामिल हुए हैं, जिनमें तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, अरहान खान, हिमांशी खुराना और हिंदुस्तानी भाऊ शामिल हैं।

Written by: IANS
Updated : November 08, 2019 21:11 IST
Bigg Boss 13- India TV Hindi
पति पराग त्यागी के साथ शेफाली जरीवाला

मुंबई: एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला 'बिग बॉस' की नई प्रतिभागियों में से एक हैं। शेफाली को कुकिंग का शौक बिल्कुल नहीं है, लेकिन जब उन्होंने शो का हिस्सा बनने का फैसला किया, तब उन्होंने इसके कुछ गुर सीखे। 

शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी ने कहा, "पहली बार जब मैंने शेफाली को किचन में देखा, तो मैं चौंक गया, लेकिन मुझे यह देखकर अच्छा भी लगा कि 'बिग बॉस' के घर में रहने के लिए किस तरह से वह एक नई कला को सीखने के लिए प्रयासरत हैं।"

Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज गिल का कराया सच से सामना, वायरल हुआ Promo

साल 2002 में 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात सुर्खियों में आईं शेफाली को शो का हिस्सा बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं।

शेफाली के अलावा 5 और नए सदस्य घर में शामिल हुए हैं, जिनमें तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, अरहान खान, हिमांशी खुराना और हिंदुस्तानी भाऊ शामिल हैं।

मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं दीपिका पादुकोण, लाखों रुपये की कीमत वाले बैग ने खींचा सबका ध्यान

खबरों की मानें तो इस हफ्ते के वीकेंड का वार में 'नच बलिए 9' के प्रतिभागी रह चुके विशाल आदित्य सिंह भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement