Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अपनी फिल्म में व्यस्त रहे कपिल शर्मा, तो लाफ्टर शेफ की बल्ले-बल्ले, TRP में इन कहानियों का रहा दबदबा

अपनी फिल्म में व्यस्त रहे कपिल शर्मा, तो लाफ्टर शेफ की बल्ले-बल्ले, TRP में इन कहानियों का रहा दबदबा

टीवी की 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर अनुपमा शो का जलवा देखने को मिला है। वहीं लाफ्टर शेफ्स ने भी कमाल किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 15, 2025 16:16 IST, Updated : May 15, 2025 16:16 IST
Laughter Chefs
Image Source : INSTAGRAM लाफ्टर शेफ्स

टीवी की दुनिया की कहानियों की रीच फिल्मों से कई गुना ज्यादा है। हर घर में चल रहे टेलिविजन पर दिखने वाली कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जो कई साल से राज कर रही हैं। इन कहानियों के किरदार और कलाकार दोनों ही बदल गए लेकिन इनकी कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। अब टीवी की 18वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट भी जारी हो गई है। इस लिस्ट में अनुपमा का जलवा बरकरार दिखा है। वहीं कपिल शर्मा के अपनी फिल्म में व्यस्त होने के चलते लाफ्टर शेफ्स की भी किस्मत चमक गई है। इस शो ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। 

अनुपमा का रहा जलवा

18वें हफ्ते की टीआरपी में अनुपमा सीरियल ने एक बार फिर से टॉप किया है। अनुपमा सीरियल की दीवानगी अभी भी जारी है। अनुपमा 1.8 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर सीरियल 'उड़ने की आशा' ने अपनी जगह बनाई है। तीसरे नंबर पर टीवी की दुनिया का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काबिज है। वहीं चौथे नंबर पर 'जादू तेरी नजर' सीरियल ने अपनी जगह बनाई है। वहीं पांचवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' को जगह मिली है। टॉप 10 की बात करें तो लाफ्टर शेफ ने भी 9वें नंबर पर अपना जलवा दिखाया है। 

कपिल की गैरमौजूदगी ने चमकाई लाफ्टर शेफ्स की किस्मत

बता दें कि कपिल शर्मा जब भी टीवी पर आया करते थे तो कॉमेडी की दुनिया में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाता था। कपिल के टीवी शो की टीआरपी कमाल की रहा करती थी और कोई भी उनके आस-पास नहीं भटकता था। लेकिन बीते कुछ दिनों से कपिल टीवी की दुनिया से गायब हैं और नेटफ्लिक्स पर अपना शो ला रहे थे। लेकिन अब इन दिनों कपिल अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं-2' के चलते व्यस्त हैं। कपिल के गायब होने के बाद टीवी पर लाफ्टर शेफ्स का नाम का कॉमेडी शो भी छाया हुआ है। इस शो ने भी 1.3 पॉइंट्स के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी छटवें नंबर पर रहा है। खूब कॉन्ट्रोवर्सीज में रहने के बाद भी इस शो की टीआरपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और आज भी 1.4 पॉइंट्स के साथ छटवें नंबर पर रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement