Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दोबारा प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह, 41 की उम्र में फिर बनने वाली हैं मम्मी, पति हर्ष संग शेयर की गुड न्यूज

दोबारा प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह, 41 की उम्र में फिर बनने वाली हैं मम्मी, पति हर्ष संग शेयर की गुड न्यूज

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। भारती ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बेबी बंप वाली फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज शेयर की और इंटरनेट पर सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 06, 2025 08:23 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 08:23 pm IST
Bharti Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BHARTI.LAUGHTERQUEEN दोबारा मां बनने वाली हैं भारती सिंह

भारती सिंह ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच खलबली पैदा कर दी है। टीवी इंडस्ट्री की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली हैं और एक बेहद प्यारे से पोस्ट के साथ उन्होंने ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं और इसी के साथ उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान किया। इस खबर ने भारती सिंह के फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी है। कई अब कमेंट करते हुए उन्हें दोबारा मां बनने को लेकर बधाई दे रहे हैं।

दोबारा प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह

भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों पहाड़ों पर पोज देते नजर आ रहे हैं। भारती सिंह इस तस्वीर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और हर्ष भी उनके बेबी बंप को थामे नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- 'हम फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं। आशीर्वाद, गणपति बप्पा मोरिया।' जैसे ही भारती ने ये खुशखबरी साझा की, उन्हें बधाई देने वालों को तांता लग गया।

फैंस दे रहे बधाई

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके सेलिब्रिटी दोस्त और फैंस उन्हें दोबारा माता-पिता बनने को को लेकर बधाई दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने लिखा- 'मुबारक हो।' अदा खान ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाई दी। ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, कृष्णा मुखर्जी सहित कई सेलेब्स ने भारती और हर्ष को कमेंट करते हुए बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'क्या बात है! आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो।' वहीं एक अन्य ने लिखा- 'आप दोनों को बधाई हो।'

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की बेटी, जो मजबूरन बनी हीरोइन, अकाउंटेंट बनने का था सपना

भाई की साली पर दिल हार बैठे थे पवन सिंह, धूम धाम से की थी शादी, चंद महीने में ही हुई थी पहली पत्नी की मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement