Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी...' अमिताभ बच्चन ने नए अंदाज में दी KBC के नए सीजन की खुशखबरी

'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी...' अमिताभ बच्चन ने नए अंदाज में दी KBC के नए सीजन की खुशखबरी

अमिताभ बच्चन एक बार फिर दर्शकों के फेवरेट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन यानी केबीसी 16 के साथ लौट रहे हैं। हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद शो के फैंस काफी खुश हो गए हैं। क्या आपने कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का प्रोमो देखा?

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 27, 2024 10:26 IST, Updated : Jun 27, 2024 10:26 IST
amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कौन बनेगा करोड़पति 16 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन।

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में एक ऐसे रियेलिटी शो के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, जिसने देश के करोड़ों दिलों में एक उम्मीद जगा दी। उम्मीद करोड़पति बनने की। क्विज बेस्ड रियेलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन दर्शकों के दिलों में ऐसे छाए कि अब तक जब भी इस शो का जिक्र होता है, दर्शकों के सामने बिग बी का सवाल पूछते चेहरा सामने आ जाता है। अमिताभ बच्चन अब एक बार फिर अपने सवालों से लोगों को लखपति या कहें करोड़पति बनाने आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस साल यानी 2024 में 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वीं सीजन होस्ट करने वाले हैं, जो जल्दी ही टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही में शो के अपकमिंग सीजन का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। 

कंटेस्टेंट्स को उलझाने को फिर तैयार हैं बिग बी

'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन यानी सीजन 16 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगा। अमिताभ बच्चन फिर से शो में हॉटसीट तक पहुंचने वाले कंटेस्टेट्स को उलझाने के लिए तैयार हैं। मेकर्स की ओर से शो का पहला प्रोमो भी जारी किया जा चुका है,  जिसमें अमिताभ एक जरूरी सीख देते नजर आ रहे हैं।

केबीसी 16 का पहला प्रोमो

दर्शकों की भारी मांग पर सोनी टीवी केबीसी वापस लेकर आ रहा है। सोनी ने केबीसी 16 के दो प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें मिडिल क्लास फैमिली के स्ट्रगल को दिखाया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक शख्स को पत्नी के ट्रांसफर के बाद अपने घरवालों से तानें सुनने पड़ते हैं। इसकी वजह है कि वह अपनी पत्नी के लिए घर छोड़ने को तैयार हो जाता है। घरवालों की बातों को सुन लड़का अपनी पत्नी का साथ देता है और कहता है- 'एक पत्नी की सक्सेस का चीयरलीडर अगर उसका पति नहीं बनेगा तो कौन बनेगा?' इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।'

केबीसी 16 का दूसरा प्रोमो

वहीं, दूसरे प्रोमो में  एक यंग लड़की नजर आती है। लड़की को उसकी मां डांट रही है। मां अपनी बेटी से कहती है कि कौन शादी करेगा तुझसे? तेरे जैसे पहाड़ चढ़ने वाली लड़की से? मां की बात सुन लड़की मुस्कुराती है और कहती है, 'मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची हो।' फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।'

26 अप्रैल से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

प्रोमो के जारी होने के बाद अब फैंस शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, केबीसी-16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे। अब जल्दी ही शो दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है, ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के दर्शक और फैंस काफी खुश हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement