Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Mouni Roy ने बचपन की एक बात को लेकर ने किया बड़ा खुलासा

Mouni Roy ने बचपन की एक बात को लेकर ने किया बड़ा खुलासा

Mouni Roy ने अपने बचपन की एक बात को याद करते हुए रियलिटी शो पर खुलासा किया है।

Written by: Himanshu Tiwari
Published : May 22, 2022 9:27 IST
Mouni Roy - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MOUNI ROY Mouni Roy 

Highlights

  • मौनी रॉय 'टीवी की नागिन' के नाम से मशहूर हैं
  • मौनी इन दिनों एक रियलिटी शो को जज कर रही हैं

Mouni Roy: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मौनी रॉय जो कि अभी रियलिटी शो डांस 'इंडिया डांस जज' कर रही हैं। इसी शो के दौरान अभिनेत्री ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शो के दौरान जब एक 11 साल की कंटेस्टेंट सदिया ने गाना मैं कोई ऐसी गीत गाऊं पर परफॉर्म किया। इसमें सदिया ने बुरे और अच्छे पक्ष को दिखाया था।

इस बेहतरीन परफॉर्म को देखने के बाद अभिनेत्री ने अपने बचपन के बुरे सपने को याद करके साझा किया।

जैसा कि मौनी ने कहा, "सादिया के कृत्य ने सचमुच मुझे झकझोर दिया। वास्तव में, मेरे हाथों पर अभी भी रोंगटे खड़े हैं। बहुत से लोग नहीं जानते हैं, लेकिन मैं बचपन से ही जोकरों से बहुत डरती रही हूं। मैं एक छोटे शहर से हूं, और जब भी मैं सर्कस जाया करता था, रंगे हुए चेहरे वाले लोग मुझे हर बार डराते थे।"

सादिया के अभिनय के बारे में बात करते हुए, 'डीआईडी लिटिल मास्टर' जज ने उल्लेख किया, "उनके प्रदर्शन की शुरूआत में, रोशनी बंद थी, और तब तक किसी ने सादिया को नहीं देखा था। हालांकि, जैसे ही रोशनी चालू हुई, उसका खतरनाक चेहरा जोकर के रूप में चित्रित किया गया था, और उसकी मुस्कान ने मुझे झकझोर कर रख दिया था। मुझे लगता है कि इस डांस ने साबित कर दिया कि वह एक सच्ची कलाकार है, और एक जोकर का उसका चित्रण वास्तव में प्रशंसा और प्रशंसा के योग्य था।"

डीआईडी लिटिल मास्टर्स जी टीवी पर प्रसारित होता है।

इपनुट आईएएनएस

ये भी पढ़ें - 

कभी बड़े स्टार्स के साथ विमी ने बनाई थी फिल्में, आखिरी वक्त में किसी नहीं दिया साथ, ठेले पर श्मशान पहुंची थी लाश

Dhaakad Box Office Collection: Bhool Bhulaiyaa 2 के आगे Kangana Ranaut की फिल्म ने टेके घुटने, ये रहा कलेक्शन

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: पहले दिन की कमाई में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने सभी को पछाड़ा, जानिए कलेक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement