Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'नागिन 7' ही नहीं, ये टीवी शोज भी धमाका करने को तैयार

'नागिन 7' ही नहीं, ये टीवी शोज भी धमाका करने को तैयार

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Updated on: March 06, 2025 21:20 IST
  • टीआरपी लिस्ट में तहलका मचाने के लिए कई टीवी शोज दस्तक देने को तैयार है। मार्च 2025 की शुरुआत के साथ ही इस महीने और आने वाले महीनों में कई टेलीविजन शोज प्रीमियर होने वाले हैं। इनमें से कुछ शो की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
    Image Source : X
    टीआरपी लिस्ट में तहलका मचाने के लिए कई टीवी शोज दस्तक देने को तैयार है। मार्च 2025 की शुरुआत के साथ ही इस महीने और आने वाले महीनों में कई टेलीविजन शोज प्रीमियर होने वाले हैं। इनमें से कुछ शो की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
  • 'राधिका दिल से' मार्च में रिलीज होने वाला है। तनिष्क सेठ इस शो में राधिका बन नजर आने वाली हैं। इसमें कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके वजन के लिए पूरी जिंदगी बॉडी शेम किया जाता है। 'राधिका दिल से' को 10 मार्च से सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 8:55 बजे देखने के लिए उपलब्ध होगा।
    Image Source : Instagram
    'राधिका दिल से' मार्च में रिलीज होने वाला है। तनिष्क सेठ इस शो में राधिका बन नजर आने वाली हैं। इसमें कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके वजन के लिए पूरी जिंदगी बॉडी शेम किया जाता है। 'राधिका दिल से' को 10 मार्च से सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 8:55 बजे देखने के लिए उपलब्ध होगा।
  • हेली शाह और शहजाद शेख स्टारर 'ज्यादा मत उड़' जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। शो का प्रोमो कुछ दिन पहले चैनल के सोशल मीडिया पेज पर जारी किया गया था। इसमें केबिन क्रू की कहानी दिखाई जाएगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे एक एयरलाइन मालिक का अमीर, बिगड़ैल बेटा एयरलाइन का सीईओ बनने के लिए और खुद को योग्य साबित करने के लिए एक आज्ञाकारी केबिन क्रू मेंबर बन जाता है। हेली और शहजादा के अलावा, शो में ऐश्वर्या सखूजा भी लीड रोल में हैं। 'ज्यादा मत उड़' 8 मार्च को कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 11 बजे देखा जा सकता है।
    Image Source : Instagram
    हेली शाह और शहजाद शेख स्टारर 'ज्यादा मत उड़' जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। शो का प्रोमो कुछ दिन पहले चैनल के सोशल मीडिया पेज पर जारी किया गया था। इसमें केबिन क्रू की कहानी दिखाई जाएगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे एक एयरलाइन मालिक का अमीर, बिगड़ैल बेटा एयरलाइन का सीईओ बनने के लिए और खुद को योग्य साबित करने के लिए एक आज्ञाकारी केबिन क्रू मेंबर बन जाता है। हेली और शहजादा के अलावा, शो में ऐश्वर्या सखूजा भी लीड रोल में हैं। 'ज्यादा मत उड़' 8 मार्च को कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 11 बजे देखा जा सकता है।
  • भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित एक पौराणिक धारावाहिक 'वीर हनुमान', सोनी सब पर प्रीमियर के लिए तैयार है। यह शो 11 मार्च को शाम 7:30 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है।
    Image Source : Instagram
    भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित एक पौराणिक धारावाहिक 'वीर हनुमान', सोनी सब पर प्रीमियर के लिए तैयार है। यह शो 11 मार्च को शाम 7:30 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है।
  • कलर्स टीवी ने आने वाले हॉरर शो 'चेतकी' की एक झलक दिखाई है। इस शो की घोषणा 1 जनवरी, 2025 को की गई थी। शो में एक चुड़ैल की कहानी की को दिखाया जाएगा। 'चेतकी' के निर्माताओं ने इस अपकमिंग हॉरर ड्रामा की रिलीज की तारीख नहीं बताई है।
    Image Source : Instagram
    कलर्स टीवी ने आने वाले हॉरर शो 'चेतकी' की एक झलक दिखाई है। इस शो की घोषणा 1 जनवरी, 2025 को की गई थी। शो में एक चुड़ैल की कहानी की को दिखाया जाएगा। 'चेतकी' के निर्माताओं ने इस अपकमिंग हॉरर ड्रामा की रिलीज की तारीख नहीं बताई है।
  • 17 फरवरी को, जी टीवी ने आधिकारिक तौर पर 'तुम से तुम तक' आगामी ड्रामा का टीजर जारी किया था। हालांकि, कलाकारों या रिलीज की तारीख के बारे में अभी तक कोई विवरण घोषित नहीं किया गया है, लेकिन प्रशंसक इस शो की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    17 फरवरी को, जी टीवी ने आधिकारिक तौर पर 'तुम से तुम तक' आगामी ड्रामा का टीजर जारी किया था। हालांकि, कलाकारों या रिलीज की तारीख के बारे में अभी तक कोई विवरण घोषित नहीं किया गया है, लेकिन प्रशंसक इस शो की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
  • मोस्ट अवेटेड फैंटेसी शो 'नागिन 7' स्क्रीन पर अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। 2 फरवरी को नागिन सीजन 7 की निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर नए सीजन की घोषणा की थी। इसके बाद 'नागिन 7' की रिलीज को लेकर सभी के बीच हलचल है।
    Image Source : Instagram
    मोस्ट अवेटेड फैंटेसी शो 'नागिन 7' स्क्रीन पर अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। 2 फरवरी को नागिन सीजन 7 की निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर नए सीजन की घोषणा की थी। इसके बाद 'नागिन 7' की रिलीज को लेकर सभी के बीच हलचल है।
  • प्रिषा धतवालिया और करण वोहरा स्टारर 'मेरी भव्य लाइफ' एक अपकमिंग  काल्पनिक ड्रामा है, जिसका उद्देश्य दर्शकों को प्रेरित और शिक्षित करना है। यह शो आत्म-प्रेम के बारे में है। हालांकि, प्रीमियर की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
    Image Source : Instagram
    प्रिषा धतवालिया और करण वोहरा स्टारर 'मेरी भव्य लाइफ' एक अपकमिंग काल्पनिक ड्रामा है, जिसका उद्देश्य दर्शकों को प्रेरित और शिक्षित करना है। यह शो आत्म-प्रेम के बारे में है। हालांकि, प्रीमियर की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।